दंगों में जला दी गई थी पिता की कार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बनी एक्ट्रेस, बॉलीवुड में दे चुकी है 100 करोड़ी फिल्म, जानें- कौन है ये हसीना

by Carbonmedia
()

तापसी पन्नू आज बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और शाहरुख खान, और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स संग काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तापसी एक्ट्रेस बनने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. चलिए यहां उनके लाइफ से जुड़े अनसुनी बातें जानते हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बनी मॉडल1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक जाट सिख परिवार में जन्मी तापसी पन्नू के पिता दिलमोहन सिंह पन्नू एक सेवानिवृत्त रियल एस्टेट एजेंट हैं और उनकी मां निर्मलजीत कौर पन्नू एक हाउसवाइफ हैं. तापसी की एक एक छोटी बहन शगुन पन्नू भी हैं, जो एक वेडिंग प्लानर हैं. तापसी ने अशोक विहार स्थित माता जय कौर पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की. उन्होंने कुछ समय के लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी काम किया, फिर एक फुल टाइम मॉडल बन गईं. जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में एंट्री की.

दंगों मे जला दी गई थी पिता की कारएएनआई को दिए एक इंटरव्यू में, तापसी पन्नू ने 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों के दौरान अपने पिता के साथ हुए खौफनाक एक्सपीरियंस को शेयर किया था. अभिनेत्री ने कहा, “मेरे माता-पिता की शादी 1986 में हुई थी. यह उससे पहले की बात है और शुक्र है कि वे उन कई लोगों से कहीं बेहतर थे जो उस दौर से गुज़रे थे. मेरी मां ने सौभाग्य से कोई दंगा नहीं देखा.
हालाँकि वह दिल्ली में ही थीं. वह यमुना पार इलाके में थीं. मेरे पिताजी शक्ति नगर में थे और उन्होंने यह सब देखा. लेकिन मेरा मतलब है कि उन्होंने कार वगैरह जला दी. लेकिन यह इतना बुरा नहीं था कि उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया. हम उन खुशकिस्मत लोगों में से थे जिन पर इतना बुरा असर नहीं पड़ा. मेरे पिताजी ने यह सब घर के दरवाजे पर देखा था.”
तेलुगु फिल्मों से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआततापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 की तेलुगु फिल्म झुम्मांडी नादम से की थी. इसके बाद उन्होंने लगभग दस तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया. उनकी दूसरी रिलीज़ 2011 में धनुष के साथ तमिल ड्रामा आडुकलम थी. वेत्रिमारन निर्देशित फिल्म ने छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे.

तापसी पन्नू ने 2013 में की थी बॉलीवुड में एंट्रीतापसी पन्नू ने 2013 में कॉमेडी फ़िल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन 2015 में आई फ़िल्म बेबी में उनके छोटे से एक्शन सीन ने उन्हें फेम दिलाया. इसके बाद उन्होंने पिंक, थप्पड़, मुल्क, बदला और मनमर्जियाँ जैसी फ़िल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया. उनकी सबसे बड़ी हिट फ़िल्में डंकी (450 करोड़ रुपये) और मिशन मंगल (290 करोड़ रुपये) रही हैं.

तापसी पन्नू वर्क फ्रंटतापसी पन्नू की पिछली दो फ़िल्में एक हफ़्ते के अंदर रिलीज़ हुईं थी. 9 अगस्त को उनकी रोमांटिक थ्रिलर “फिर आई हसीन दिलरुबा” नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई  थी और उसके छह दिन बाद, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मल्टी-स्टारर कॉमेडी “खेल खेल में” सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. दोनों ही फ़िल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था.
तापसी पन्नू नेटवर्थमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में तापसी पन्नू की कुल नेटवर्थ ₹50 करोड़ थी. बताया जाता है कि  अभिनेत्री प्रति प्रोजेक्ट लगभग ₹1-₹2 करोड़ चार्ज करती हैं. अपने अभिनय के अलावा, वह चुनिंदा लेबल्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. उन्होंने 2021 में आउटसाइड फिल्म्स में अपना प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया था. अभिनेत्री अपनी बहन के साथ मिलकर द वेडिंग फैक्टर नाम की एक इवेंट-मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं. स्पोर्ट्स लवर तापसी ने बैडमिंटन में भी इनवेस्ट किया है. वहीं उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डेनिश कोच मैथियास बो से शादी की थी. इस जोड़ी ने 2018 में पुणे 7 एसेस नाम की प्रीमियर बैडमिंटन लीग फ्रैंचाइज़ी खरीदी थी.
ये भी पढ़ें:-कभी गाना चोरी करने का लगा आरोप, कभी बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानें- अहान-अनीत की ‘सैयारा कब-कब सुर्खियों में छाई?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment