मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. गोंदन थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) प्रमोद पावन ने आत्महत्या कर ली. खुदकुशी से पहले उन्होंने तीन वीडियो बनाए और अपने बेटे को भेजे. इन वीडियो में पुलिस विभाग की अंदरूनी काली सच्चाइयों को उजागर किया गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. वीडियो में ASI प्रमोद पावन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे पिछले कई दिनों से थाना स्तर पर चल रही अवैध रेत खनन, जुआ और सट्टा गतिविधियों का विरोध कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.
बेटे को भेजे तीन वीडियो, फिर दी जान
ASI प्रमोद पावन ने आत्महत्या से पहले तीन वीडियो बनाए, जो उन्होंने रात में अपने बेटे को भेजे थे. इन वीडियो में उन्होंने गोंदन थाना प्रभारी अरविन्द भदौरिया, थरेट थाना प्रभारी अनफसुल हसन, आरक्षक चालक रुपनारायण यादव और आरक्षक अरविन्द यादव पर मानसिक प्रताड़ना और अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं.
वीडियो में प्रमोद पावन ने कहा कि वे इन सब गतिविधियों का विरोध कर रहे थे, जिससे विभागीय अधिकारियों को परेशानी हो रही थी. वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें धमकियां दी जा रही थीं और उनके खिलाफ झूठी शिकायतें बनाकर कार्रवाई की साजिशें रची जा रही थीं.
SP ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच
मामले के तूल पकड़ते ही दतिया एसपी सूरज कुमार वर्मा ने तत्काल कार्रवाई की है. उन्होंने गोंदन थाना प्रभारी अरविन्द सिंह भदौरिया और आरक्षक चालक रुपनारायण यादव को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं, प्रदीप शर्मा को गोंदन थाने का नया प्रभारी बनाया गया है.
एसपी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, वीडियो में लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच होगी, और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.
दतिया में ASI ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो जारी कर पुलिस सिस्टम पर लगाए गंभीर आरोप
3