1
अमृतसर| गोल्डन एवेन्यू चौक स्थित बाबा नूपे शाह की दरगाह पर सावन के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न इलाकों से भक्त मन्नत मांगने पहुंचे। मुख्य सेवादार कुलवंत प्रधान ने बताया कि भक्तों का अटूट विश्वास है कि समाधि पर चादर चढ़ाकर मन्नत मांगने वालों की मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है। इस अवसर पर नरेश कुमार, लाडी बाबा, रोमी, दीपक कुमार, हिमांशु, प्रो. बलराम और प्रो. संदीप कुमार उपस्थित रहे।