कांगड़ा में धर्मशाला के मैकलोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुग्लाखांग में सोमवार को 14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिवस मनाया गया। तिब्बती चंद्र कैलेंडर के अनुसार यह आयोजन पांचवें महीने के पांचवें दिन किया गया। दलाई लामा का जन्म ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 6 जुलाई 1935 को हुआ था। समारोह का आयोजन डोमी प्रांत के लोगों ने किया। यह दलाई लामा का जन्मस्थान है। दलाई लामा गोल्फ कार्ट से मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें उनकी प्रतीक्षा कर रही थीं। उनके आगमन पर परिसर जयकारों से गूंज उठा। कलाकारों ने प्रस्तुत किए तिब्बती नृत्य और गीत कार्यक्रम में कलाकारों ने पारंपरिक तिब्बती नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। दलाई लामा की दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थना की गई। तिब्बती स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कार्यकर्ताओं ने तिब्बत में चल रहे आंदोलन पर चर्चा की। विदेशी श्रद्धालु भी हुए शामिल मंदिर को पारंपरिक झंडियों और फूलों से सजाया गया था। स्थानीय निवासी, तिब्बती समुदाय, भिक्षु-भिक्षुणियां और विदेशी श्रद्धालु समारोह में शामिल हुए। दलाई लामा 1959 में तिब्बत से निर्वासन के बाद धर्मशाला में रह रहे हैं। वे शांति, करुणा और अहिंसा के वैश्विक प्रतीक हैं। उनके जन्मदिवस पर दुनिया भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। आगामी सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन केंद्रीय तिब्बती प्रशासन करेगा।
दलाई लामा का 90वां जन्मदिवस:धर्मशाला के त्सुग्लाखांग मंदिर में समारोह, हजारों श्रद्धालुओं ने दी शुभकामनाएं, तिब्बत में चल रहे आंदोलन पर चर्चा
1