UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में सियासी पारा चढ़ गया है. भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए व्यंगात्मक लहजे में बधाई दी है, जिसका पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. अभी इस पर सपा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
दरअसल भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि ‘दलितों से लाभ लेने वाले, ब्राह्मणों के नाम पर वोट लेने वाले, पिछड़ों को सिर्फ वोट बैंक समझने वाले, गुंडे और बदमाशों की फौज के लीडर, माफियाओं का हर सुख-दुख में साथ देने वाले, उत्तर प्रदेश को आपराधिक प्रदेश में तब्दील करने वाले नेता श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं.’
सत्ता में वापसी न होने की प्रार्थना
यही नहीं पोस्टर में भगवान राम से प्रार्थना की गई है कि प्रदेश की रक्षा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपकी (अखिलेश की) कभी सत्ता वापसी ना कराएं. यह पोस्टर लखनऊ में भाजपा कार्यालय के आसपास लगाया गया है, जिसके बाद से सपा और भाजपा के बीच तनाव बढ़ गया है.
अखिलेश यादव आज मना रहे 52वां जन्मदिन, मायावती, केशव प्रसाद मौर्य सहित इन दिग्गजों ने किया विश
सपा कार्यकर्ता अपने नेता के जन्मदिन के उत्साह में
उधर अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन सपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर उनके समर्थकों ने रक्तदान शिविर आयोजित किया, पौधारोपण किया और जरूरतमंदों को मिठाई व वस्त्र बांटे. अखिलेश ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकजुटता पर जोर देने की अपील की.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश और देश के सभी बड़े नेताओं ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजीं हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, बसपा सुप्रीमो मायावती तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अखिलेश यादव को शुभकामनाएं भेजी हैं.
दलित, पिछड़ा, ब्राह्मण… सपा चीफ पर कसा तंज, अखिलेश यादव के जन्मदिन पर भाजपा नेता की पोस्टर पॉलिटिक्स
1