हरियाणा के हिसार में दलित युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दलित समाज के लोग पिछले 4 दिन से युवक की मौत की जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। दलित समाज का कहना है कि अभी तक एक तरफा ही कार्रवाई इस मामले की गई है। पीड़ितों को ही पुलिस दबाने का प्रयास कर रही है। इसको लेकर आज दलित समाज के लोगों ने अर्धनग्न होकर सिविल अस्पताल से पैदल मार्च आईजी ऑफिस तक निकाला। इस दौरान पीड़ित परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। गणेश के पिता विक्रम ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और अपने बच्चें की मौत पर इंसाफ मांगा। इससे पहले कल परिवार के लोग डीसी हिसार से भी मिल चुके हैं और पूरे मामले की स्वतंत्र रूप से जांच की मांग कर चुके हैं। दलित समुदाय के लोगों ने इस मामले में एक पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई थी जो प्रशासन व सरकार से बातचीत करेगी। मगर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से दलित समाज के लोग नाराज हैं। दलित समाज के लोग आइजी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंप रहे हैं ताकि उनको जल्द न्याय मिले। अभी तक परिजनों ने अस्पताल से युवक का शव भी नहीं उठाया है। उधर, पुलिस का दावा- शुभम के घर से हथियार मिले
बारह क्वार्टर के भगत सिंह नगर में रहने वाले शुभम उर्फ काकू के घर गुरुवार देर शाम को डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में सीन ऑफ क्राइम टीम ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस का दावा है कि सर्च अभियान के दौरान शुभम के घर से गंडासी, कई तलवार, दारात, बड़ी बड़ी छुरिया, डंडे और छीने गए फोन बरामद किए हैं। वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई। पुलिस की कार्रवाई को देख स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। डीएसपी कमलजीत ने बताया कि आरोपित शुभम उर्फ काकू एक सक्रिय और पुराना अपराधी है। आरोपित पर थाना शहर, अर्बन एस्टेट थाना और थाना एचटीएम थाना में हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम और गंभीर मारपीट से जुड़े आठ अभियोग दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी के इंटरनेट अकाउंट को भी खंगाला गया है। जिसमें कुछ फोटो और वीडियो मिले हैं। फोटो में वह दोनों हाथों में हथियार लिए हुए है और एक पिस्तौल में गोली भी भरता नजर आ रहा है।
दलित समुदाय के लोगों का अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन:युवक की मौत पर मांगा इंसाफ, हिसार पुलिस के खिलाफ गुस्सा, आईजी कार्यालय घेरेंगे
3