चरखी दादरी शहर में करंट लगने से पंजाब निवासी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया है। मृतक की पहचान पंजाब के अमृतसर जिला निवासी करीब 49 वर्षीय परमजीत के रूप में हुई है। कूलर चलाकर सो रहा था पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर जिला के अंजनाला तहसील के हरहर खुर्द निवासी परमजीत ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। बीती रात को वह ट्रक लेकर दादरी पहुंचा था। जहां गाड़ी मालिक के कमरे पर महेंद्रगढ़ चौक स्थित ऑटो मार्केट में कूलर चलाकर सो रहा था। उसी दौरान उसका हाथ कूलर को टच कर गया। कूलर में करंट आने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह आसपास के लोगों को घटना को जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी। सिविल अस्पताल में रखवाया शव जिसके बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। शव को लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद उनके बयानों के आधार पर पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी।
दादरी करंट लगने से पंजाब के ट्रक ड्राइवर की मौत:कूलर चलाकर सोते समय आया चपेट में, पुलिस जांच में जुटी
1