ग्रीस में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चीन की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीतने वाली चरखी दादरी के गांव बौंद की रचना परमार का भिवानी में भव्य स्वागत किया गया। सेक्टर-13 में आयोजित सम्मान समारोह में रचना को नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर दी भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा व डा. फूल सिंह धनाना के नेतृत्व में अन्य लोगों ने नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। अंडर-17 आयु वर्ग में जीता था गोल्ड डा. फूल सिंह धनाना ने बताया कि गांव बौंद खुर्द निवासी रचना परमार ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के अंडर-17 आयु वर्ग के 43 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। रचना ने कनाडा, मिस्र, यूएसए की प्रतिद्वंदी पहलवानों को पछाड़ते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। रचना परमार की उपलब्धि नारी शक्ति की प्रतीक बनी है। यह अन्य बेटियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। माता-पिता को दिया उपलब्धि का श्रेय डा. फूल सिंह ने कहा कि रचना लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने बीते दिनों भी जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। अब विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि वह ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और देश के लिए ओलिंपिक में मेडल लेकर आएंगी। वहीं अपनी उपलब्धि का श्रेय स्वर्ण पदक विजेता रचना परमार ने पिता अजीत कुमार सरपंच, माता समा देवी व कोच नरेश परमार को दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन विजय पंचगावा, कमल प्रधान, अमरजीत परमार, दिलबाग प्रधान आदि उपस्थित रहे।
दादरी की गोल्ड मेडलिस्ट का भिवानी में हुआ स्वागत:नोटों की पहनाई माला, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चीन की खिलाड़ी को हराया था
1