चरखी दादरी से चलकर बाढड़ा होते हुए नागौर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के कंडक्टर और महिला यात्री के बीच झगड़ा हो गया। खुल्ले रुपयों को लेकर दोनों के बीच काफी बहसबाजी हुई जिसका विडियो सामने आया है। महिला ने कंडक्टर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है।
झगड़े का विडियो आया सामने
चरखी दादरी जिले के गांव मांढी हरिया निवासी महिला राजल ने फोन पर बताया कि वह किसी काम से लोहारू जा रही थी। उसने अपना निर्धारित टिकट लेने के लिए कंडक्टर को 100 रुपए थे लेकिन कंडक्टर खुले रुपयों को लेकर उसके साथ बहस करने लगा ओर काफी तेज आवाज में बहस की। कंडक्टर व महिला यात्री का बस में हुए झगड़े का विडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे से तेज आवाज में बहसबाजी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। वहीं दोनों एक दूसरे को कह रहे हैं कि खुल्ले रुपए लेकर आया करों।
नागौर जा रही थी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस चरखी दादरी से चलकर वाया बाढड़ा, लोहारू होते हुए नागौर जा रही थी। बस में जयप्रकाश नामक कंडक्टर ड्यूटी पर था। बाढड़ा से मांढी हरिया निवासी राजल लोहारू जाने के लिए सवार हुई। उसने अपना निर्धारित टिकट लेने के लिए 100 रुपए का नोट कंडक्टर को दिया। महिला का आरोप है कि कंडक्टर 5 रुपए खुल्ले नहीं देना चाहता था और उसने बकाया रुपए मांगे तो वह बहसबाजी करने लगा और ऊंची आवाज में बात करने लगा। वहीं बाद में उसने दूसरी महिला जिसे वह नहीं जानती उन दोनों के दस रुपए इकट्ठे देने की बात कहीं। लेकिन उसने कहा कि वह उसे नहीं जानती। जिसके बाद कंडक्टर भड़क गया और कहा कि उसके पास खुल्ले रुपए होंगे तो ही वह देगा। उसके पास खुल्ले रुपए नहीं हैं। इस दौरान महिला व कंडक्टर दोनों के बीच बहसबाजी हुई और दोनों ने एक दूसरे को खुल्ले रुपए लेकर आने की जिम्मेदारी एक दूसरे की बताई। इस पूरे घटनाक्रम का विडियो बस में सवार यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया।
खुल्ले रुपए दे दिए थे
बस कंडक्टर जयप्रकाश ने बताया कि उसके पास खुल्ले रुपए नहीं थे। दो महिलाओं के पांच-पांच रुपए बकाया थे उसने दोनों को इकट्ठा दस रुपए दे दिए । जिसको लेकर एक महिला झगड़ा करने लगी। उसी दौरान बस सवार एक यात्री के पास पांच-पांच रुपए के दो सिक्के मिल गए और उस यात्री से लेकर वे दोनों-दोनों महिलाओं को दे दिए। बस इतनी सी बात थी कोई बड़ा मामला नहीं था।
दादरी-नागौर हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर व महिला यात्री भिड़े:खुल्ले रुपयों को लेकर हुई जुबानी जंग, विडियो आया सामने
2