जाट आरक्षण समिति ने चरखी दादरी की जाट धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया और प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने शिरकत की। जिसमें उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। आगामी 24 अगस्त से पूरे हरियाणा में भाईचारा सम्मेलन की श्रृंखला शुरू की जाएगी। यह सम्मेलन हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होंगे और इनका मकसद सामाजिक एकता, सद्भाव और संगठनात्मक मजबूती को बढ़ावा देना है । समिति का यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब समाज में राजनीतिक ध्रुवीकरण और जातीय तनाव बढ़ रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य समाज को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठाकर एकजुट करना है।
आरक्षण हमारा अधिकार : दहिया
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने कहा कि आरक्षण उनका अधिकार है। इसके लिए वे फिर से मुहिम शुरू करेंगे और जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वोटों की राजनीति के कारण समाज में कुछ खामियां आ गई थी जिससे भाईचारा प्रभावित हुआ । उन्होंने कहा कि भाईचारा मजबूत करने के लिए वे प्रयासरत हैं। उनका मुख्य उद्देश्य है कि चौधरी छोटूराम की विचारधारा को आगे बढ़ाना। 24 अगस्त से से शुरू करेंगे भाईचारा सम्मेलन
प्रताप सिंह दहिया ने बताया कि आगामी 24 अगस्त से पूरे हरियाणा में भाईचारा सम्मेलन की श्रृंखला शुरू की जाएगी। यह सम्मेलन हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होंगे जिसकी शुरुआत रोहतक जिले के जसिया से की जाएगी। सम्मेलन आयोजित करने का मकसद सामाजिक एकता, सद्भाव और संगठनात्मक मजबूती को बढ़ावा देना है । समिति का यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब समाज में राजनीतिक ध्रुवीकरण और जातीय तनाव बढ़ रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य समाज को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठाकर एकजुट करना है। चौधरी छोटूराम धाम बनेगा सामाजिक चेतना केंद्र
संस्था के ट्रस्टी विद्यानंद श्योराण ने कहा कि सम्मेलन के दौरान चौधरी छोटूराम धाम जसिया के निर्माण को भी प्रमुखता से रखा जाएगा। यह धाम न केवल एक स्मारक है बल्कि समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा और प्रगति का केंद्र बनेगा। धाम में निशुल्क कोचिंग सुविधा का प्रावधान किया जा रहा है ताकि समाज के प्रतिभाशाली आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, एनडीए , आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया और प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण के अलावा फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट, जाट धर्मशाला अध्यक्ष धर्मवीर, चरखी दादरी जिला अध्यक्ष पूर्व सरपंच अजीत सिरसली, भिवानी जिला अध्यक्ष जौरा सिंह, मास्टर विनोद मांढी,कप्तान भीम सिंह द्वारका, कप्तान हवासिंह डांगी,फोगाट खाप सचिव कुलदीप फोगाट,हरिकिशन, वीरेंद्र पहलवान, राजेंद्र सिंह,नरेश कादयान आदि मौजूद रहे।
दादरी पहुंचे जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष:कहा- आरक्षण हमारा अधिकार, 24 से शुरू करेंगे भाईचारा सम्मेलन
1