चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान के साइबर अपराधी को पकड़ा है। आरोपी ने ट्रेडिंग में प्रोफिट का झांसा देकर 57500 की ठगी की थी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रोफिट का दिया झांसा पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि बीते 21 जून को चरखी दादरी निवासी प्रवेश ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि 28 मई को उसको वॉट्सऐप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें लिखा था कि आप 20 हजार रुपए भजिये और हम ट्रेडिंग करके आपको 80 हजार रुपए देंगे। उस अनजान व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर एक स्केनर भेजा। जिस पर उसने उसी दिन 2 हजार व 18 हजार रुपए गुगल पे के माध्यम से भेज दिये। पैसे भेजने के बाद उक्त अनजान व्यक्ति ने उसे बताया कि आपको 1 लाख 50 हजार रुपए का प्रोफिट हुआ है। जिसके लिये आपको 25 प्रतिशत देना पडेगा। उस व्यक्ति की बातों में आकर उसने फिर से 20 हजार व 17 हजार 500 रुपए स्केनर पर भेज दिये। उसके बाद व्यक्ति ने फिर से 27970 रुपए भेजने को कहा और बताया कि आपको 1 लाख 50 रुपए मिल जायेंगे। फिर से रुपए मांगने पर प्रवेश ने उस अनजान व्यक्ति से कहा कि मुझे मेरे द्वारा भेजे गये रुपए वापिस कर दो मुझे कोई प्रोफिट नही चाहिये । जिस पर उस अनजान व्यक्ति ने कहा कि आपको 27970 रुपए देने होंगे तभी आपको सारे पैसे प्रोफिट सहित मिल जाएंगे। राजस्थान का है आरोपी संदेह होने पर उसने रुपए देने से मना कर दिया । प्रवेश ने बताया कि उसके साथ अनजान व्यक्ति ने ट्रेड करके प्रोफिट कमाने का लालच देकर कुल 57500 रुपए की धोखाधडी की है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर साइबर ठगी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। तफतीश के दौरान पता चला कि प्रवेश ने जिस खाते में रुपए ट्रांसफर किये थे वह बृजराज शर्मा निवासी वार्ड न. 1 निवासी जमात जिला टोंक का है। पुलिस ने आरोपी बृजराज शर्मा को गिरफ्तार किया है । आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।
दादरी पुलिस ने राजस्थान के साइबर अपराधी को पकड़ा:ट्रेडिंग में प्रोफिट को झांसा देकर की थी 57500 की ठगी,न्यायिक हिरासत भेजा
3