चरखी दादरी जिले के गांव गांव सांवड़ निवासी युवक से 1 लाख 86 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के तीन ठग गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने टास्क पूरा करने का झांसा देकर ठगी की थी। जिनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। होटल प्रमोट करने के नाम पर की थी ठगी
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि गांव सांवड़ निवासी निखिल ने थाना साइबर चरखी दादरी में शिकायत दी कि थी। जिसने बताया था कि बीते 15 मार्च को उसके वॉट्सऐप पर एक नंबर से उसे होटलों को ऑनलाइन प्रोमोट करने के लिए टास्क पूरा करने के बारे में मैसेज आया । टास्क पूरा होने पर 150 रुपए का भुगतान लेने के लिए उन्होंने उसके वॉट्सऐप नंबर पर टेलिग्राम लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही टेलिग्राम अकाउंट टेलीग्राम आईडी से जुड़ गया । पेड टास्क दिए उसके बाद उन्होंने टास्क पूरा करने के बदले मिले रुपयों का भुगतान करने के लिए उसकी युपीआई आईडी मांगी। प्रोफिट के 150 रुपए उसकी यूपीआई आईडी पर भेज दिए। 16 मार्च को उन्होंने टेलीग्राम अकाउंट के माध्यम से उसके पास पेड टास्क भेजे जिनकी कीमत 30 रुपए से लेकर 97 हजार रुपए तक की थी। जो उसने प्रोफिट कमाने के लिए 1000 रुपए का टास्क ले लिया और अपने गुगल पे नम्बर से भुगतान कर दिया । जिसके बाद उसे 1410 रुपए प्राप्त हुए । उन लोगों ने फिर से एक अन्य टेलीग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए लिंक भेजा। उस टेलीग्राम अकाउंट के माध्यम से उसे एक ऑनलाइन साइट पर ट्रेडिंग करने के लिए मैसेज किया । निखिल ने इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट खोल लिया । निखिल ने 3000 रुपए व 1000 रुपए के पेड टास्क खरीदने के लिए अपने गुगल पे नम्बर से भुगतान किया । जिसके बाद उसे 5210 रुपए प्रोफिट मिला । इसके बाद उसे 7000 रुपए का टास्क मिला । जिसका लाभ लेने के लिए उसे 15000 व 31000 रुपए के दो और टास्क लेने के लिए कहा । बैंक खाताधारक को पहले किया जा चुका गिरफ्तार निखिल ने अपने गुगल पे नंबर से 31000 रुपए भेज दिये । उन लोगों ने फिर से 30000 व 97000 रुपए के दो और टास्क दिये । लेकिन पीड़ित के खाते में रुपए वापिस नहीं आये । अनजान व्यक्ति ने निखिल के साथ कुल 186300 रुपए का फ्रॉड कर दिया । साइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की । मामले में पुलिस ने बैंक खाताधारक आरोपी मोहम्मद जीशान निवासी भरखेड़ा कलां जिला पीलीभीत यूपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था । राजस्थान के तीन आरोपी गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस टीम ने मामले में आरोपी रतनलाल योगी निवासी नाथों की ढाणी कालखो जिला दौसा राजस्थान,राजू मीणा निवासी जयसिंह पुरा जिला दौसा व सुनील पारेटा निवासी कोटा राजस्थान को गिरफ्तार किया । आरोपियों से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया गया । आरोपियों को भिवानी जेल में बंद करवाने के आदेश दिए हैं।
दादरी पुलिस ने राजस्थान के तीन ठग किए गिरफ्तार:ऑनलाइन टास्क पूरा करने का झांसा देकर 1.86 लाख की ठगी की थी
1