चरखी दादरी में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो बाइक सवार बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने उनसे तीन पिस्तौल और दो दर्जन कारतूस बरामद किए है। आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक लिए हुए थे। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ बाइक को भी कब्जे में लिया है। सदर थाना पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम देखकर भागने का किया प्रयास
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक लिए हुए गांव भैरवी से घसोला रोड़ पर भैरवी के समीप किसी के इंतजार में खड़े हैं । सुचना मिलते ही पुलिस टीम घसोला रोड़ की तरफ से होते हुए गांव भैरवी के समीप पहुंची तो मोटरसाईकल पर दो युवक मोटरसाईकल को बंद करके बैठे दिखाई दिए । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकल को स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया लेकिन जल्दबाजी में मोटरसाईकल स्टार्ट नहीं हुई । 3 पिस्तौल 24 कारतूस बरामद पुलिस टीम ने उन दोनों को काबू करके उनकी तलाशी ली तो एक की जेब से 1 पिस्तौल और 8 कारतूस और दूसरे की जेब से 2 पिस्तौल 16 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बरामद की गई 3 पिस्तौल, 24 कारतूस व मोटरसाईकल को कब्जे में लिया है । दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ जारी है । आरोपियों की पहचान बिरही कलां निवासी मनीष और तिवाला निवासी मोनू के रूप में हुई है।
दादरी में अवैध हथियारों के साथ दो बदमाश पकड़े:3 पिस्तौल व 24 कारतूस बरामद, बिना नंबर प्लेट की बाइक पर थे
1