चरखी दादरी में सीआईए स्टाफ टीम ने अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है । पुलिस टीम ने उससे एक पिस्तौल व एक कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पिस्तौल व कारतूस बरामद
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम समसपुर चौक चरखी दादरी में मौजूद थी। उस दौरान सूचना मिली कि मिली कि एक युवक अवैध पिस्तौल लिए दादरी- झज्जर रोड टी प्वांइट समसपुर बाईपास पर खड़ा है। सुचना मिलते ही टीम टी-प्वांइट समसपुर बाईपास पहुंची । सूचना के अनुसार वहां युवक खड़ा मिला जिसने पुलिस टीम को देखते ही वहां से खिसकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्तौल व एक कारतूस बरामद हुआ। आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज आरोपी की पहचान गांव खातीवास निवासी सचिन उर्फ फोगाट के रूप हुई है जो वर्तमान में चरखी दादरी शहर के वार्ड 21 घिकाड़ा रोड़ पर रहता है। पुलिस ने उससे पिस्तौल व कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
दादरी में अवैध हथियार लिए घूम रहे युवक को पकड़ा:पुलिस टीम को देख भागने का किय प्रयास, पिस्तौल व कारतूस बरामद
1