चरखी दादरी में आज जिला कष्ट निवारण एवं परिवेदना समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे। पहले यह बैठक 29 जुलाई को निर्धारित की गई थी लेकिन बाद में इसे एक दिन आगे कर 30 जुलाई को की जा रही है। 19 मामलों पर करेंगे सुनवाई
बता दे कि चरखी दादरी लघु सचिवालय मे आयोजित होने वाली इस बैठक में मंत्री श्याम सिंह राणा पुलिस, नगर परिषद, भू-राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़ी कुल 19 शिकायतें रखी जाएंगी। जिन पर मंत्री सुनवाई कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। इन शिकायतों में 8 लंबित मामले हैं जबकि 11 नई शिकायतें शामिल है। जिले के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद जिला कष्ट निवारण एवं परिवेदना समिति की बैठक के दौरान जिले के डीसी मुनीश शर्मा, एसपी अर्श वर्मा सहित दूसरे विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान जिस विभाग से संबंधित शिकायत होगी उस विभाग के संबंधित अधिकारी से समस्या को लेकर जवाब-तलब भी किया जाएगा और साथ ही समाधान के निर्देश दिए जाएंगे।
दादरी में आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक:कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा सुनेंगे परिवाद,8 लंबित व 11 नई शिकायतों पर सुनवाई
2