दादरी में आज दोनों शिफ्टों में एचटेट परीक्षा:15 परीक्षा केंद्रों पर पहुचेंगे 7170 परीक्षार्थी,दिव्यांग को 50 मिनट अतिरिक्त

by Carbonmedia
()

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( HTET ) परीक्षा के दूसरे दिन आज दादरी जिले में दोनों शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी। जिले में बनाए गए 17 परीक्षा केंद्रों पर 7170 परीक्षार्थी पहुंचेंगे। दूसरे दिन सुबह के सत्र में सभी 17 परीक्षा केन्द्रों पर और सायंकालीन के सत्र में 7 परीक्षा केन्द्रों पर पेपर पेपर है। परीक्षा को नकल रहित व शांतिपूर्वक आयोजित करवाने की पुलिस तैनात रहेगी।
धारा 163 लागू परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर के क्षेत्र में फोटोस्टेट की दुकानों, जेरोक्स, नकल और प्रसारण गतिविधियों के संचालन पर प्रतिबंध है, सभी कोचिंग संस्थान भी बंद किए गए हैं। विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
एचटेट परीक्षा के लिए डीआरओ राजकुमार भोरिया,डीएफएसओ संजीव कुमार, एसडीओ आशीष देशवाल व संजय कुमार,आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर डा. राहुल सांगवान,सब रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार,एसडीओ हरवीर सिंह,एक्सईएन प्रमोद शर्मा, मंदीप गलिया व अविनाश यादव,एसडीओ नवनीत,सौरव मलिक व अनुराग,कृषि विभाग से एसएमएसटी अनिल कुमार,एसडीओ सुमेर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और एसडीओ अनिल, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर विष्णु दत्त,सहायक रोजगार अधिकारी मयनल अग्रवाल,एसडीओ राम सिंह व विजेंद्र कुमार को आरक्षित ड्यूटी पर रखा गया है। दिव्यांगों को मिलेगा 50 मिनट का अतिरिक्त समय
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार एचटेट परीक्षा देने वाले दिव्यांगों को 50 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके लिए उन्हें 40 प्रतिशतता का दिव्यांग प्रमाण पत्र साथ रखना होगा और मांगने पर दिखाना होगा। डीसी मुनीश शर्मा ने कहा है कि नियम की पालना हर केन्द्र पर सुनिश्चित की जाए और अगर कहीं पात्र दिव्यांग को समय नहीं दिया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक केन्द्र पर दिव्यांगों की सहायता के लिए व्हील चेयर जरूर हो।
परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कमरे में 24 बैंच
बोर्ड के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला में बनाए गए सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कमरे में 24-24 बैंच लगाए गए हैं और हर कमरे में चार लाईन बनाई जाएंगे। एक लाईन में 6 बैंच होंगे। बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के चार सेट जारी किए जाएंगे। इसलिए सेट मिलान की समस्या को देखते हुए लाईन अनुसार बैचों की संख्या निर्धारित की गई है।
आज 7170 परीक्षार्थी पहुंचेंगे
चरखी दादरी जिले में एचटेट परीक्षा के लिए 14 शिक्षण संस्थानों में कुल 17 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें आर्दश पब्लिक स्कूल, एपीजे सरस्वति पीजी कालेज, आर्यन मॉडल स्कूल, सीबीएस मैमोरियल स्कूल मोडी, गीतांजली स्कूल, ग्रीन मैडोज स्कूल, केएन स्कूल, परसराम हेत राम स्कूल, आरईडी स्कूल, मॉडल संस्कृति स्कूल और पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक-एक सेंटर बनाया गया है। बेस मॉडल स्कूल,जनता कालेज और आरपीएस स्कूल में दो दो सेंटर बनाए गए हैं। दूसरे दिन की पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगा और यह परीक्षा इन सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षाा के लिए 5 हजार 201 परीक्षार्थी पहुचेंगे। वहीं दूसरी शिफ्ट का पेपर 7 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर बाद 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित होगा जिसमें आर्दश पब्लिक स्कूल, एपीजे सरस्वती पीजी कालेज, आर्यन मॉडल स्कूल, बेस मॉडल स्कूल में बनाए गए दो, सीबीएस मैमोरियल स्कूल मोडी व गीतांजली स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इस शिफ्ट में 1 हजार 969 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पहुंचेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment