चरखी दादरी जिले के गांव जीतपुरा बस अड्डे पर करनाल निवासी ट्रक ड्राइवर का शव मिला है। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक की पहचान करनाल जिले के बाल पवाना निवासी करीब 17 वर्षीय मलकीत के रूप में हुई है। ट्रक ड्राइवर था मृतक
पुलिस को दिए बयान में चरखी दादरी जिले के तिवाला निवासी महिला परमजीत ने बताया कि उसकी शादी करीब 30 साल पहले पटियाला जिला के अलोहान निवासी सतनाम सिंह जो वर्तमान में करनाल जिला के बाल पवाना में रहता है उसके साथ हुई थी। सतनाम से उसके चार लड़की व एक लड़का मलकीत थे। मलकीत बतौर ट्रक ड्राइवरी काम करता था। हार्ट फेल की जताई आशंका उसने बताया कि उसका लड़का मलकीत किसी कार्य से चरखी दादरी जिले के जीतपुरा गांव आया था। जीतपुरा बस अड्डा पर उसके लड़के का हार्ट फेल हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने मौत के असल कारणों का पता करने के लिए पुलिस से पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की । पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है और मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
दादरी में करनाल के ट्रक ड्राइवर की मौत:जीतपुरा बस अड्डे पर मिला शव, पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
1