चरखी दादरी जिले के गांव बडराई में कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसकी बाद में मौत हो गई। बाढड़ा थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची है और कागजी कार्रवाई की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बडराई निवासी करीब 44 वर्षीय सुखबीर के रूप में हुई है। पैदल घर जाते समय सामने से मारी टक्कर
शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पहुंचे मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने बताया कि बीती शाम को गांव के गोगा मैड़ी धाम पर एक बैठक का आयोजन किया गया था। वहां से सुखबीर घर जा रहा था। उसी दौरान गांव की फिरनी में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी और कार ऊपर से निकल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार ड्राइवर कार सहित मौके से फरार हो गया। बाद में परिजन उसे कादमा के एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां से उसे महेंद्रगढ़ रेफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल लाया गया है जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
पोस्टमॉर्टम के लिए बाढड़ा पुलिस थाना से दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई चंद्रभान ने बताया कि मृतक के चाचा ओमप्रकाश के बयान दर्ज किए है। उन्होंने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर देकर शिकायत दी है और बताया है कि कार उनके गांव की ही है। जिसके आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
तीन साल पहले भाई की एक्सीडेंट में हुई थी मौत
मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने बताया कि सुखबीर अविवाहित था और वह मेहनत-मजदूरी का काम करता था। उसने बताया कि वे तीन भाई बहन थे। उसके छोटे भाई अनिल की भी करीब तीन साल पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जबकि सुखबीर अब हादसे का शिकार हो गया। वहीं उसके पिता की भी पहले ही मौत हो चुकी है।
दादरी में कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत:पैदल जा रहा था घर, तीन साल पहले भाई का हुआ था एक्सीडेंट, अविवाहित था
2