चरखी दादरी जिले में कोर्ट से पेशी से लौट रहे परिवार के सदस्यों पर हमला करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने अपने ही दामाद व उसके रिश्तेदारों पर पर उसकी बेटी व उसके परिवार के लोगों पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। उसके दामाद व बेटी का तलाक का केस चल रहा है उसी सिलसिले में कोर्ट से लौटते समय यह वारदात हुई है। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दादरी कोर्ट में तलाक का चल रहा केस
बौंद कलां पुलिस थाना के को दी शिकायत में गांव उण निवासी धर्मबीर ने बताया कि उसकी बेटी की शादी साल 2023 में झज्जर जिला के किलोई सुराहा निवासी से हुई थी। उसकी बेटी ने दामाद अमन के खिलाफ दादरी कोर्ट में तलाक का केस कर रखा है। उसी सिलसिले में वह, उसकी पत्नी जागृति, उसकी बेटी मोनिका वा मोनिका की 8 माह की लड़की गीतांशी बाइक पर दादरी तारीख पर आये थे। तारिख पर वे पेश हो गये लेकिन उसकी बेटी के ससुराल वाले पेश नही हुए। थोड़ी देर बाद उसने उसकी बेटी के ससुराल वालो को काली स्कारपियो मे दादरी थाना शहर के पास देखा जो हमने इस बारे में जांच अधिकारी को भी बताया फिर जांच अधिकारी ने घर जाने की सलाह दी ओर कहा कि अब तो आपको अगली तारिख दे दी आप अगली तारिख पर आना। जिसके बाद वे बाइक लेकर गाव उण के लिए निकल गए। पिस्तौल दिखा बाइक रुकवाने के आरोप जब वे लोहरवाड़ा से झींझर रोड पर नहर के आगे निकले तो पीछे से उसकी बेटी के ससुराल वालों की गाड़ी जिसको उसका दामाद अमन चला रहा था उसके साथ उसके रिश्तेदार व 5-6 अन्य व्यक्ति भी थे जिन्होंने उनकी बाइक के आगे गाडी लगाकर बाइक रुकवाकर उनके साथ डंडों, लोहे के सरिया से उन्हें चोट मारी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस दौरान उसकी बेटी व पत्नी क सोने की चेन और उसकी सोने की अंगूठी और 20 हजार रुपए भी गुम हो गए। मारपीट के बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। जिसके बाद उसने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी और दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त लोगों ने पिस्तौल दिखाकर उनकी बाइक को रुकवाया था। 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज धर्मपाल ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत 4 नामजद और 5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दादरी में कोर्ट पेशी से लौट रहे परिवार पर हमला:दामाद व बेटी के ससुराल पक्ष पर आरोप,तलाक का चल रहा केस
1