चरखी दादरी जिले में बीते कुछ दोनों से चोर गिरोह सक्रिय नजर आ रहे हैं और चोरी की घटनाएं हो रही है। जिससे जिले के लोगों में जान-माल को लेकर भी भय का माहौल बना हुआ है। रानीला गांव के घरों में लगातार हुई चोरियां, बिगोवा में मकान से बड़ी चोरी और बाढड़ा में ज्वैलरी शाॅप सहित अधिकतर मामलों को पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई है। जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है। जिले के सबसे बड़े गांवों में शामिल रानीला मे तो लोगों ने सुरक्षा पुलिस भरोसे नहीं छोड़ी है और अपने स्तर पर ठीकरी पहरा कर दिया है और गांव आने वाले बाहरी व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जा रही है। यहां तक कोई मेहमान आता है तो उसे भी जिसके घर जाना आता है उससे बात करवानी पड़ती है। गांव में आने वाले 7 रास्तों को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया। जिले में इन जगहों पर हुई बड़ी चोरियां
बीते एक माह के दौरान दादरी में चोरी के कई मामले सामने आए हैं। जिनमें गांव बिगोवा में हथियारबंद लोगों द्वारा मकान से करीब 20 लाख से अधिक के गहने व नकदी चोरी की गई। इसके अलावा बाढड़ा में ज्वैलरी शॉप को निशाना बना वहां से करीब 18 लाख के गहने चुराए। रानीला में लगातार तीन दिन मकानों को निशाना बनाया गया। झोझू कलां गांव में मकान में, सौंफ-कासनी सरकारी स्कूल में, चरखी गांव में प्राइवेट स्कूल में आदि कई स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुई है। अधिकतर बड़े मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं जिससे लोगों में भय का माहौल है। रानीला में वार्ड वाइज लगी ठीकरी पहरे की ड्यूटियां
रानीला चरखी दादरी जिले के सबसे बड़े गांवों में शामिल है। यहां लगातार तीन दिन चोरी की घटनाएं होने के बाद ग्रामीणों ने अपनी मेहनत की कमाई की सुरक्षा पुलिस भरोसे छोड़ने की बजाय खुद करने का निर्णय लिया है और ग्रामीण दिन रात ठीकरी पहरा दे रहे हैं। जिसके लिए वार्ड वाइज ड्यूटियां लगाई जाती है। वहीं किसी भी स्थिति में ग्रामीणों की मदद लेने और उन्हें कहीं पर बुलाने के लिए वाट्स एप्प ग्रुप बनाया है जिसके माध्यम से सूचनाएं ग्रामीण सांझा कर रहे हैं। गांव में एंट्री की 7 सड़क, इसी का फायदा उठा रहे चोर
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव लगातार तीन दिन घरों में चोरियां हुई। एक दिन तो रात के समय भनक लगने पर ग्रामीणों ने चोरों का बाइकों से पीछा भी किया लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों से होते हुए भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में एंट्री के लिए सात सड़क लगती हैं जिसके कारण चोर इसका लाभ उठाते हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की घटनाओं के बाद सभी रास्तों पर ग्रामीण पहरा देते हैं। जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर उससे कड़ी पूछताछ की जाती है और आईडी चेक की जाती है। यहां तक कि गांव में आने वाले मेहमानों को जिस व्यक्ति के घर जाना होता है उससे बात करवानी पड़ती है। सामान बेचने वालों को भी नहीं मिल रही एंट्री
चोरी की घटनाओं के बात ग्रामीण कड़ी सावधानी बरत रहे हैं। ग्रामीण फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को भी गांव में एंट्री नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग सामान बेचने के बहाने दिन में रेकी करते हैं और फिर चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं। इसी सप्ताह ग्रामीणों ने यूपी नंबर की गाड़ी में गैस-चूल्हा ठीक करने आए चार संदिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। बिगोवा में अंडरवियर-बनियान में आए हथियारबंद चोर
चरखी दादरी जिले के गांव बिगोवा मे बीते दिनों चोरी की बड़ी घटना हुई है। जिसमें लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी हुई। चोर सीसीटीवी में भी नजर आ रहे है जो अंडरवियर-बनियान में थे और उनके पास हथियार भी थे। इस घटना के बाद से जिले के लोगों में काफी भय बना हुआ है। बिगोवा की पंचायत तो इस मामले में एसपी से भी मिल चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि ये चोरी नहीं हथियारबंद चोरों ने लूट की है और वे किसी को नुकसान भी पहुंचा सकते थे।
पुलिस ने गश्त बढ़ाई
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार गश्त कर रही है। चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद गश्त और बढ़ा दी है। पुलिस चोरी की घटनाओं को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
दादरी में चोरी रोकने को गांवों में ठीकरी पहरे शुरू:मेहमानों को भी पूछताछ के बाद मिल रही एंट्री; 7 रास्तों को ग्रामीणों ने लिया कब्जे में
1