चरखी दादरी जिले के गांव मांढी हरिया में चौकीदार की मौत हो गई। सीने में दर्द होने पर परिजन उसे लेकर दादरी सिविल अस्पताल जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान करीब 49 वर्षीय मूलचंद के रूप में हुई है। सीने में हुआ था दर्द
सिविल अस्पताल पहुंचे मांढी हरिया के ग्रामीणों ने बताया कि मूलचंद गांव में चौकीदार था। बीती शाम को उसने सीने में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद परिजन उसे लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल आ रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने करवाया पोस्टमॉर्टम बाद में सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। परिजनों ने हार्ट अटैक की संभावना जताई है।
तीन बच्चों का था पिता
ग्रामीणों ने बताया कि मूलचंद शादीशुदा था। वह तीन बच्चों का पिता था। उसके दो लड़के व एक लड़की है।
दादरी में चौकीदार की मौत:सीने में दर्द होने पर अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम,तीन बच्चों का था पिता
4