चरखी दादरी जिले के गांव झोझू कलां में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और वह घर पर ही था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक की पहचान झोझू कलां निवासी करीब 26 वर्षीय अमन के रूप में हुई है। तबीयत बिगड़ने पर परिजन ले गए थे अस्पताल
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अमन ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। वह बीते कुछ दिनों से घर पर ही था। शनिवार रात को उसकी तबीयत बिगड़ने पर वे उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने सिविल अस्पताल पहंचकर कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। इकलौती संतान था मृतक
सिविल अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अमन शादीशुदा था और उसकी पत्नी करीब 5 महीने से गर्भवती है। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी मौत के बाद घर में उसकी पत्नी और मां दो ही सदस्य बचे हैं।
दादरी में ट्रक ड्राइवर की मौत:इकलौती संतान था मृतक, पत्नी गर्भवती, पिता की हो चुकी मौत
2