चरखी दादरी जिले के हड़ौदी निवासी व्यक्ति के ट्राला की ट्रॉली चोरी करने के मामले में दादरी सीआईए स्टाफ टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने टायर पंचर की दुकान रात के समय ट्रॉली चोरी की थी। पुलिस ने चोरों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। रात को दिया घटना को अंजाम
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को गांव हड़ौदी निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया था कि उसकी श्री लक्ष्मी बिल्डर्स एंड सप्लायर के नाम से एक फर्म है । फर्म के नाम 15 ट्राले हैं । बीते मंगलवार को उसने अपना एक ट्राला ठीक करवाने के लिए धींगड़ा ट्रेडिंग में खड़ा किया था । ट्राले की बॉडी को वहीं खड़ा कर पिछला हिस्सा ट्राली को राधा स्वामी सत्संग भवन दादरी लोहारू रोड़ पर टायर पंचर की दुकान पर खड़ा किया था । रात लगभग 2 बजे अज्ञात चोरों ने ट्राली को चोरी कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर ट्राली व अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की थी । दो चोर दादरी के एक रोहतक का
सीआईए स्टाफ चरखी दादरी ने ट्राली चोरी करने के आरोपी सुमित निवासी शिशवाला,सुनील निवासी रावलधी व बिंटू निवासी गुढाण जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई ट्राली को बरामद कर लिया है । तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
दादरी में ट्राला की ट्रॉली चोरी मामले में तीन गिरफ्तार:टायर पंचर की दुकान से की थी चोरी,एक रोहतक का रहने वाला
1