चरखी दादरी में ढाणी फाटक के समीप रेल की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। दादरी जीआरपी चौकी टीम ने स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक की पहचान चरखी दादरी शहर के काठमंडी एरिया निवासी करीब 22 वर्षीय मानव के रूप में हुई है। करीब आधा खड़ी रही सवारी गाड़ी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार अल सुबह करीब 2 बजकर 50 मिनट पर रेलवे लाइन पार करते समय मानव सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोको पायलट ने उसी दौरान ट्रेन को रोककर एम्बुलेंस बुलाई और घायल को चरखी दादरी सिविल अस्पताल भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक ट्रेन भी वहां खड़ी रही। बाद में उसे दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। रात को पिता के पैर दबाकर सोया था
जीआरपी चौकी इंचार्ज एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि मानव बीएससी पास था रात को वह अपने पिता दिनेश के पैर दबाकर सोया था। परिजन भी सो गए थे। जिसके बाद उन्हें नहीं पता कि वह कब और कहा गया। उन्हें सुबह हादसे की जानकारी मिली है।
इत्तफाकिया कार्रवाई की
जांच अधिकारी एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता दिनेश के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसके आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।
दादरी में ट्रेन की चपेट से युवक की मौत:लाइन पार करते समय हुआ हादसा,रात को पिता के पैर दबाकर सोया था
3