चरखी दादरी शहर के श्यामसर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति दीवार पर बैठा था जहां से वह असंतुलित होकर तालाब में गिर गया और डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान दादरी शहर के झरना घाट निवासी करीब 37 वर्षीय भूपेंद्र के रूप में हुई है। अविवाहित था मृतक प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भूपेंद्र अविवाहित था दादरी में लोहारू चौक के समीप टायर पंचर की दुकान चलाता था। आज सुबह वह घर से दुकान के लिए निकला था। लेकिन वह दुकान पर नहीं गया और श्यामसर तालाब की दीवार पर जाकर बैठ गया जहां से असंतुलित होकर वह तालाब में गिर गया और डूब गया। किसी ने उसको तालाब में देखा तो डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी। जिसके बाद ईआरवी, सिटी थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और शव की तलाश की और कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शनिवार सायं करीब 5 बजे शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की
चरखी दादरी सिटी थाना एसएचओ पीएसआई सन्नी कुमार ने बताया मृतक भूपेंद्र के भाई रमेश के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसमें उसने बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदी था और वह श्यामसर तालाब की दीवार पर बैठा था जहां से वह तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि उसके भाई के बयान के आधार पर मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दादरी में तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत:दीवार पर बैठा था असंतुलित होकर गिरा,टायर पंचर की चलाता था दुकान
12