चरखी दादरी में धान की खेती छोड़कर दूसरी फसलों की बिजाई करने पर किसानों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन दिया जाएगा । पानी को बचाने के लिए सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। जिसके तहत किसानों को धान की बजाय दूसरी फसल बिजाई करने पर 8 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिससे दादरी जिला में किसानों का धान की बजाय कपास, बाजरा, ग्वार, मूंग सहित अन्य फसलों की ओर रुझान बढ़ा है। वहीं हाल ही में हुई बारिश से खरीफ फसलों को काफी लाभ होगा। धान की खेती ना करने पर किसानों को मिल रहा प्रोत्साहन बता दें कि इस बार मानसून शुरू होने के साथ ही दादरी जिला में अच्छी बारिश हुई है। बारिश के बाद खरीफ फसलों की बिजाई की जा रही है। इसके अलावा धान की भी रोपाई की जा रही है। वहीं पहले से बिजाई की गई फसलों को काफी फायदा होने की उम्मीद है। कृषि विभाग के वरिष्ठ विषय विशेषज्ञ डा.चंद्रभान श्योराण ने बताया कि इस बार मानसून शुरू होने के साथ ही बारिश भी अच्छी हुई है। बारिश से खरीफ फसलों को काफी फायदा होगा। वहीं किसानों को हरियाणा सरकार की ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना का फायदा उठाना चाहिए। 8 हजार प्रति एकड़ मिलेगा लाभ योजना के तहत किसान धान की फसल छोड़कर दूसरी फसलों की बिजाई करता है तो उसे 8 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि मिलेगी वहीं खेतों में लगातार पानी जमा होने पर फसलों में नुकसान भी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि दादरी में किसानों का धान की बजाय दूसरी फसलों की ओर रुझान बढ़ा है। धान की खेती को छोड़कर अन्य फसलों की खेती करने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पोर्टल से प्राप्त सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। योजना के तहत केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा जिन्होंने बीते सीजन में धान की रोपाई की थी और इस बार उस खेत में दूसरी फसल लगाते है या उस खेती को खाली छोड़ते हैं।
दादरी में धान खेती छोड़ने पर मिलेगा लाभ:मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत मिलेंगे 8 हजार प्रति एकड़
5