चरखी दादरी शहर में बुधवार को नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टीम पूरे लाव लश्कर के साथ लोहारू रोड़ पर पहुंची जहां जेसीबी की सहायता से अवैध कब्जा हटाया गया वहीं वहां रखा सामान ट्रेक्टर-ट्रॉली में डालकर ले गए। जिसको लेकर रेहड़ी व सामान बेचने वाले लोगों में रोष देखने को मिला। लोगों ने कहा कि उन्हें पहले किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया एकदम से इस प्रकार कार्रवाई करना गलत है। लोहारू रोड़ पर चला पीला पंजा
बता दे कि आज दोपहर बाद नगर परिषद की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी, पुलिस आदि को साथ लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए लोहारू रोड़ पर पहुंची। जहां फोरलेन पर सिविल अस्पताल की दीवार पर अवैध रूप से रखे खोखे, रेहड़ी, तख्त आदि को हटाया गया। वहीं टीम द्वारा वहां रखा गया सामान जब्त किया गया। जिसको लेकर वहां सामान बेचने वाले लोगों में रोष देखने को मिला। शहर में जगह-जगह है अतिक्रमण
चरखी दादरी शहर में जगह-जगह दुकानदारों अतिक्रमण किया हुआ है। दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने सड़क किनारे तक सामान रख हुआ है। खरीददारी करने आने वाले लोगों को सड़क पर गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती हैं जिसके कारण जाम के हालात बने रहते हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीच में दम तोड़ देता है अभियान
चरखी दादरी में अक्सर देखने को मिला है कि नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर अवैध कब्जे हटाने शुरे करती है जिससे लोगों को समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगती है। लेकिन एक या दो दिन के बाद टीम अभियान को बंद कर देती है और बाद में उसी प्रकार के हालात दोबारा से हो जाते हैं।
दादरी में नप का चला पीला पंजा:फोरलेन पर हटाया अतिक्रमण, सामान जब्त करने पर लोगों में रोष, कहा नोटिस नहीं दिया
2