चरखी दादरी जिले के गांव कादमा में नहर में एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान अटेला नया निवासी 30 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। 3 जुलाई को घर से निकला था
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील 3 जुलाई को दोपहर में बाइक लेकर घर से निकला था। जिसके बाद उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली। परिजनों ने अटेला कलां पुलिस चौकी को इसकी सूचना देकर शिकायत दर्ज करवाई थी। बीती रात को वाट्स एप्प ग्रुप में नहर के किनारे बाइक खड़ी होने की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नहर में तलाश किया तो थोड़ी दूरी पर युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल में शवगृह में रखवाया। इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की
शनिवार को जांच अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंचे और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। पानी में शव गलने के कारण शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
इकलौती संतान था मृतक
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार शादीशुदा था और उसके करीब 5 साल का एक बेटा है। उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और करीब एक माह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
दादरी में नहर में मिला युवक का शव:मां-बाप की इकलौती संतान था मृतक, दो दिन पहले बाइक लेकर निकला था
4