चरखी दादरी जिले के घिकाड़ा पंप हाउस पर मंगलवार को मिले शव की बुधवार को पहचान हुई है। शव मिसरी निवासी युवक नवनीत का था जो दादरी के एक प्राइवेट अस्पताल में रेडियोग्राफर था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया है। शव परिजनों को सौंपा
बता दे कि मंगलवार सुबह बेलदार ने सूचना दी थी कि घिकाड़ा पंप हाउस पर एक युवक का शव हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और एफएसएल टीम को बुलाकर शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया था। उस दौरान मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। बुधवार को शव की पहचान होने के बाद पुलिस व परिजन दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे और कागजी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। इकलौती संतान था मृतक
सिविल अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि करीब 26 वर्षीय नवनीत अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। वह अविवाहित था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और घर में केवल उसकी मां बची है।
परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज करवाई थी शिकायत
परिजनों ने बौंद कलां पुलिस थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। जिसमें उसके चचेरे भाई आशीष ने पुलिस को बताया था कि नवनीत मानसिक तनाव के कारण 21-22 जुलाई की रात को घर से कहीं चला गया। उन्होंने उसकी तलाश करने की गुहार लगाई थी। 22 जुलाई को घिकाड़ा पंप हाउस में उसका शव मिला था।
दादरी में पंप हाउस से मिला शव रेडियोग्राफर का निकला:इकलौती संतान था,पिता की मौत हो चुकी घर में बची अकेली मां
1