चरखी दादरी जिले के गांव खेड़ी बूरा के जलघर के वाटर टैंक में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पेयजल आपूर्ति के टैंक में शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह पहुंचाया। लेकिन शव पानी में गलने के कारण यहां पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया और शव को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पेयजल आपूर्ति के टैंक में था शव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने फोन कर उन्हें सूचना दी थी कि गांव के जलघर के पेयजल आपूर्ति के टैंक में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। इस दौरान शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह पहुंचाया। लेकिन शव पानी में अधिक समय तक रहने के कारण गल-सड़ गया था और उसमें कीड़े चल रहे थे। जिसके चलते शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। शिनाख्त का कर रहे प्रयास: पुलिस
सदर पुलिस थाना से सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एचसी राकेश ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 37 साल है। वे मृतक की पहचान के प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टि में देखने पर वह प्रवासी लग रहा है। पुलिस द्वारा उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
दादरी में पेयजल सप्लाई के वाटर टैंक में मिला शव:पुलिस ने मौके पर पहुंच लिया कब्जे में, नहीं हो पाई पहचान
1