स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी ने फतेहगढ़ निवासी युवक रवि सांगवान पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने करीब दो सप्ताह पहले वारदात को अंजाम दिया था। साथियों के साथ पहुंचकर मारी थी गोली
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28-29 जून की रात्रि को पुलिस को सूचना मिली थी कि चरखी दादरी में कन्हैया होटल के समीप रवि नाम के व्यक्ति को तीन युवकों ने गोली मार दी है जो गाड़ी में बैठकर लोहारू चौक की तरफ भाग गये हैं । घायल को सरकारी अस्पताल दादरी में दाखिल करवाया था जिसको ज्यादा चोट लगने के कारण बाद में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया । बयान में ये बताया था पुलिस ने पीजीआई रोहतक पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए जिसने बताया कि रात को वह अपने ऑफिस मे अंशुल के साथ बैठा था । अंशुल किसी काम से बाहर आया तो उसके पास एक गाडी आकर रुकी । गाड़ी से एक लडका उतर कर आया और अंशुल से उसके बारे मे पूछा । फिर वो लडका ऑफिस के अंदर उसने पूछा कि सचिन निवासी खातीवास से तेरी कोई गाली गलौच या झगडा पहले हुआ था या नहीं। उसी क्षण सचिन व उसका एक अन्य साथी अंदर आ गये । फिर सचिन ने पिस्टल से उसके ऊपर फायर किया लेकिन गोली मंदिर के फोटो मे जा लगी । फिर सचिन ने दूसरा फायर उसके सिर पर किया लेकिन उसने बचाव मे दाहिना हाथ माथा पर लगा लिया जिससे दाहिना हाथ की कोहनी के नीचे गोली लगी । तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके उसके बाद सचिन ने एक और फायर किया, वह भी उसे नहीं लगा । उसके बाद तीनों ने लात घुसों मारना शुरू कर दिया । उसके बाद वे तीनों गाड़ी में बैठकर लोहारू चौक की तरफ भाग गये । मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपी मंजीत उर्फ भोलू उर्फ मोनू निवासी रतनथल थाना रोहडाई जिला रेवाड़ी व विजय उर्फ कालिया निवासी दाडी बाना व लक्ष्मण उर्फ जॉनी निवासी भागवी को गिरफ्तार किया जा चुका है । 6 दिन के रिमांड पर लिया
वीरवार को स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी ने फायर करने का मुख्य आरोपी सचिन निवासी खातीवास जो वर्ततान में नजदीक तेजाब फैक्ट्री घिकाड़ा रोड़ रहता है उसको गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए 6 दिन के रिमांड पर लिया है ।
दादरी में फायरिंग करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया,2 साथियों के साथ की थी वारदात
4