चरखी दादरी जिले के एक व्यक्ति के साथ फेसबुक आईडी पर विदेशी महिला बन दोस्ती कर 3.20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इंडिया आने का रीजन नहीं होने और करेंसी बदलवाने और खाने-पीने के नाम पर व्यक्ति से रूपए मंगवाए गए। बाद में एक लाख रुपए और मांगे तो व्यक्ति को ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद उसने और रुपए नहीं भेजे। उसने पुलिस को शिकायत देकर उसके रुपए वापिस दिलाने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। विदेशी महिला बन की ठगी
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी जिले के गांव रानीला बास निवासी मनोज ने बताया कि बीते 8 जून को उसकी फेसबुक आईडी पर एक विदेशी महिला के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जो उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। जिसके बाद उनकी फेसबुक मैसेंजर पर चैट के माध्यम से बातचीत होने लगी। 16 जून को उसके पर मोबाइल विदेशी नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया और कहा कि मैं लंदन से चल रही हूं और मैने घर से ज्वैलरी और हॉस्पीटल एक्विपमेंट लेने के लिए 5 लाख पाउंड अपने साथ ले लिए है। आप दिल्ली आकर ये सामान लेने में मेरी हैल्प कर देना। लंदन से मुंबई आने की बात कही जो अगले दिन उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल जिसमें कहा कि विदेशी महिला लंदन से मुंबई आई है जिनके डॉक्यूमेंट में इंडिया आने का कारण नही लिख रखा। जिसके चार्ज के लिए आपको 90 हजार रुपए भेजने होगे। 17 जुलाई को उसने दो बार में ये रुपए भेज दिए। उसके बाद उन्होंने कहा कि इनके पास करेंसी ज्यादा होने के कारण करेंसी चेंज नही हो रही जिसके लिए आपको 80 हजार 500 रुपए देने होंगे। जो उसने राजस्थान के झुंझनू जिला निवासी अपने दोस्त को कॉल करके उसके पास से उक्त लोगों के बताए गए अकाउंट में भिजवा दिए। मुंबई से दिल्ली की टिकट व खाने के लिए मांगे रूपए उसके बाद उन्होंने कहा कि मुंबई से दिल्ली आने की टिकट के लिए व खाने पीने के सामान के लिए डेढ़ लाख रुपए और चाहिए तो उसने अपने भाई से ये रुपए भिजवा दिए। उसके बाद उन्होंने कहा कि कल आप 1 लाख रुपए और डाल देना जिसके बाद उसने उनको मना किया और कहा कि मेरे रुपए वापिस कर दो तो उन्होंने काल पर बार बार पैसे देने के लिए दबाव बनाया तो उसे शक हुआ कि उसके साथ धोखाधडी हुई है। केस दर्ज शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ अज्ञात व्यक्ति ने उसे झांसे में लेकर कुल 3 लाख 20 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की है। उसने साइबर पुलिस थाना में शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दादरी में फेसबुक पर दोस्ती कर 3.20 लाख ठगी:विदेशी महिला बन कहा- लंदन से इंडिया आई, करेंसी बदलवाने के बहाने मंगवाएं रुपए
1