चरखी दादरी में किसान संगठनों ने बीमा कंपनी पर करोड़ों रुपए घोटाला करने के आरोप लगाए हैं। फसल बीमा घोटाला सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों में रोष बना हुआ है और उसी के चलते वीरवार को दादरी जिले के बाढड़ा कस्बा में एसडीएम कार्यालय के सामने अनाज मंडी के समीप अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान किसानों ने विधायक पर भी अनदेखी के आरोप लगाए और उनकी मांग शीघ्र पूरा नहीं होने पर 24 जुलाई को सीएम के दादरी आगमन पर विरोध की चेतावनी दी है। भाकियू की अगुआई में शुरू किया धरना
बता दे कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाढड़ा में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुआई में धरना शुरू किया गया। धरने पर राजनीतिक दलों, सामाजिक, किसान व दूसरे संगठनों से जुड़े लोगों ने शिरकत की और किसानों की मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिया। इस दौरान सरकार व बीमा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया गया। भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष ने किया संबोधित
धरने पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि बीमा कंपनी ने मिलीभगत करके दादरी व भिवानी जिले का 350 करोड़ से अधिक रुपए का घोटाला किया है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है और उन्हें फसलें बर्बाद होने व प्रीमीयम राशि अदा करने के बावजूद बीमा क्लेम राशि नहीं मिली है।
5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना
भारतीय किसान यूनियन के दादरी जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि करोड़ों रुपए के बीमा घोटाला,2025 का ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का लंबित मुआवजा,बिजली दरों में बढ़ोतरी, लंबित बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। विधायक पर अनदेखी के आरोप
भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते रबी सीजन के दौरान जिले के कई गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ था। विधायक ने स्वयं किसानों के बीच पहुंचकर आश्वासन दिया था कि उनको मुआवजा दिलाया जाएगा। विधायक उमेद सिंह पातुवास विधायक बनने से पहले किसानों के धरने पर पहुंचकर किसानों का साथ देते थे लेकिन अब वे किसानों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दादरी व बाढड़ा विधायक भाजपा के हैं और उनको किसानों की मांगों को लेकर सीएम से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो 24 जुलाई को सीएम दादरी जिले के झोझू कलां में आ रहे हैं जहां उनका विरोध किया जाएगा।
दादरी में बीमा कंपनी पर 150 करोड़ घोटाले के आरोप:किसानों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू किया धरना, सीएम का करेंगे विरोध
1