चरखी दादरी जिले के किसान संगठनों में किसानों की लंबित मांगों को लेकर रोष बना हुआ है। उसी के चलते बाढड़ा किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुआई में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें धरना शुरू करने और सीएम को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी गई है। किसान संगठनों ने जताया रोष
बता दे कि बाढड़ा किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन और भारतीय किसान सभा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीएपी-यूरिया किल्लत,ओलावृष्टि के मुआवजा, बकाया फसलों का मुआवजा रद्द करने, ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं देने आदि को लेकर रोष जताया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों की ये मांगे काफी समय से लंबित हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते किसान संगठन अब आंदोलन का रुख करेंगे। सीएम को दिखाएंगे काले झंडे
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि आज की बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसानों की लंबित मांगों को लेकर 17 जुलाई से बाढड़ा में अनाज मंडी के सामने धरना शुरू करेंगे। वहीं 24 जुलाई को सीएम चरखी दादरी जिले के झोझू कलां में रैली में आ रहे हैं उस दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध जताएंगे।
दादरी में लंबित मांगों को लेकर किसान संगठनों में रोष:सीएम को काले झंडे दिखाने की चेतावनी, धरना करेंगे शुरू
7