चरखी दादरी जिले में इस मानसून सीजन जमकर बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है। फसलों में लगातार पानी जमा रहने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है और उन्हें फसल बर्बाद होने का डर सताने लगा है। वहीं कृषि विशेषज्ञों का भी कहना है कि लगातार जलभराव होने से फसल में जड़-गलन होगा और फसल खराब होगी। बारिश बनी आफत
बता दे कि चरखी दादरी जिले में इस सप्ताह लगातार बारिश हो रही है। जिससे शहर की सड़कों व गलियों का बुरा हाल है। कई गांवों में भी पानी घरों के अंदर तक जा चुका है जिससे हालात विकट बने हुए हैं लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा बारिश की चाह करने वाले किसानों के लिए भी लगातार हो रही बारिश आफत बन गई है। अधिक मात्रा में और लगातार बारिश होने से खेतों में पानी जमा हो गया है जिससे कपास, बाजरा, ग्वार, मूंग आदि फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुकी है। फसलों के खराब होने का डर
किसान दिनेश, सत्येंद्र, जयबीर, आनंद आदि ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण फसलों में पानी भरा हुआ है। तेज बारिश होने के कारण जमीन पानी को अवशोषित नहीं कर पा रही है और पानी फसलों में खड़ा है। जिसके कारण फसलों में पीलापन आ गया है और फसलें खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। वहीं जो फसलें छोटी थी वो तुफानी बारिश में मिट्टी में दब चुकी है। इसके अलावा बारिश के तुरंत बाद जो बिजाई की गई थी उसका अंकुरण ही नहीं हो पाया। किसानों का कहना है कि इस बारिश के कारण कुछ अगेती फसलों जहां जलभराव नहीं हुआ है उनको छोड़ दिया जाए तो बाकी नुकसान ही नुकसान है। पानी जमा रहने से होगा जड़ गलन
चरखी दादरी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में कार्यरत डा. चंद्रभान श्योराण ने कहा कि जिन फसलों में पानी जमा है उनमें नुकसान की आशंका है। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक लगातार पानी जमा रहने से फसल में जड़ गलन रोग की आशंका बढ़ जाती है। कई फसल में पहले पीलापन आता है और उसके बाद धीरे-धीरे पौधे सूख जाते हैं जबकि कुछ फसलों में हरे पौधे एकदम से मुरझा जाते है। कृषि विशेषज्ञ से बताया कि जलभराव से कपास की फसल सबसे अधिक प्रभावित है। उन्होंने बताया कि फसल से पानी निकासी के अलावा जड़ गलन से बचने का कोई उपाय हैं। इसलिए जहां तक संभव हो फसल में पानी जमा ना होने दे और पानी निकासी का प्रबंध करें।
दादरी में लगातार बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता:जलभराव से जड़ गलन की आशंका, कृषि विशेषज्ञ बोले फसल होगी खराब
3