चरखी दादरी जिले के गांव डोहकी के समीप टैंपो में एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया है। जहां कागजी कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान कोहलावास निवासी करीब 36 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है जो वर्तमान में सांवड़ में रह रहे था। दादरी सिविल अस्पताल में करवाया पोस्टमॉर्टम
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव डोहकी में शराब ठेके के समीप टाटा मैजिक गाड़ी में एक व्यक्ति है जिसका सिर स्टेयरिंग पर टिका हुआ है और मृत लग रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गाड़ी में प्रदीप का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की
दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एचसी प्रदीप ने बताया कि मृतक प्रदीप के भाई राजकुमार के बयान दर्ज किए हैं। जिसके आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।
दो बच्चों का पिता था मृतक
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रदीप शादीशुदा था और उसके एक लड़का व एक लड़की दो बच्चें हैं। उन्होंने बताया कि प्रदीप शराब पीने का आदि था और बीते करीब 20 दिनों से लगातार शराब पी रहा था।
दादरी में शराब ठेके के समीप टैंपो में मिला शव:पुलिस ने कब्जे में लिया,दो बच्चों का पिता था मृतक
1