चरखी दादरी जिले के ढिगावा रोड़ पर गांव कारी दास के समीप एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे के लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां कागजी कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। मृतक की पहचान कारी दास निवासी करीब 33 वर्षीय गुलाब के रूप में हुई है।
रात को सड़क पर लेटा था
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि गुलाब रात को सड़क पर लेटा हुआ था। भारी बारिश के कारण वहां जलभराव होने के कारण वह पानी में डूब गया। सुबह परिजनों को सूचना मिली तो बाढड़ा थाना पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जहां कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। अविवाहित था मृतक
ग्रामीणों ने बताया गुलाब अविवाहित था। उसका एक छोटा भाई है जो विवाहित है। उन्होंने बताया कि गुलाब अक्सर घर से बाहर रहता था। बीती रात को भी वह घर से बाहर था और सड़क किनारे लेटा हुआ था। जहां भारी बारिश के कारण जलभराव होने के कारण वह डूब गया।
इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई
जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र दांगी ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया है। जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।
दादरी में सड़क पर मिला युवक का शव:परिजन बोले सड़क पर हुए जलभराव में डूबा, अविवाहित था मृतक
2