चरखी दादरी शहर में समय रहते सीवर व नालों की सफाई दुरुस्त नहीं हो पाई। पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों नहीं होने के कारण मानसून सीजन की शुरुआत से ही लोग जलभराव के कारण भारी परेशानी झेल रहे हैं। कई स्थानों पर दुकानों व मकानों में पानी घुसने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। जिले में बीते दस दिनों के दौरान हुई तेज बारिश और शहर में बने विकट हालातों के बाद विभाग अब जागा है और सीवर को दुरुस्त कर पानी निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इसके लिए दिन के समय फोरलेन को एक साइड बंद कर एक ही साइड टू वे किए जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग जलभराव का कर रहे सामना बता दे कि इस मानसून सीजन चरखी दादरी में झमाझम बारिश हुई है। तेज बारिश ने प्रशासन, विभाग व जनप्रतिनिधियों द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर लगातार किए जा रहे पानी निकासी के दावों की पोल खोलकर रख दी। पानी निकासी के प्रबंधों के अभाव में लोगों को बारिश के दौरान बाढ़ जैसे हालातों से सामान करना पड़ा है। यहां तक की डीसी व एसपी के निवास स्थानों के बाहर भी काफी मात्रा में जलभराव देखने को मिला। इसके अलावा लोगों के घरों व दुकानों तक पानी घुस गया और लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। हालांकि स्थानीय लोगों व मीडिया ने बार-बार इस मुद्दे को उठाया भी लेकिन इस ओर खास ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा शहर के लोग भुगत रहे हैं।
अब किया जा रहा कार्य समय रहते नहीं किए गए पुख्ता प्रबंध
शहर निवासी कृष्ण, कैलाश, संदीप, राकेश आदि ने कहा कि समय रहते पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण अब सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को बस स्टैंड के सामने ही अवरोधक लगाकर फोर लेन को एक साइड से बंद कर दिया गया। जिसके कारण ड्राइवरों व राहगीरों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी। वहीं बस स्टैंड से लगातार निकल रही बसों व एक साइड से फोरलेन बंद होने के कारण जाम के हालात बने रहे। हालांकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यहां पुलिस भी तैनात रही लेकिन वाहन अधिक होने और एक साइड से फोरलेन कई घंटे बद रहने के कारण परेशानियां उठानी पड़ रही है।
दादरी में समय रहने पानी निकासी के नहीं हुए प्रबंध:जलभराव होने पर फोरलेन एक साइड से बंद कर की जा रही सफाई
1