चरखी दादरी जिले के गांव रूदड़ौल में एक महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी। मृतका का पति उसकी छोटी बहन को भगाकर ले गया जिसके बाद वह परेशान थी। मृतका के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर चार लोगों पर परेशान करने के आरोप लगाए है । जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के पति व बहन सहित 4 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। भिवानी जिले में हुई थी शादी सिविल अस्पताल पहुंचे चरखी दादरी जिले के गांव रूदड़ोल निवासी ताजबीर ने बताया कि उसकी तीन बेटियां व दो बेटे हैं। उसकी दो बेटियों लक्ष्मी व पूजा की शादी भिवानी जिले के सलेमपुर में साल 2017 में हुई थी। उसकी बेटी लक्ष्मी का पति कुलदीप उसकी छोटी बेटी किस्तू को भगाकर ले गया। जिसके चलते वह परेशान चल रही थी और सुबह उसने घर के समीप कुएं में छलांग लगा दी।
कुएं से निकाली थी जिंदा
मृतका के पिता ने बताया कि आज अल सुबह करीब 4 बजे घर के समीप कुएं में छलांग लगा दी। शोर सुनकर जब वे कुएं के पास पहुंचे तो लक्ष्मी कुएं में गिरी हुई थी। रस्सी की सहायता से उसे बाहर निकाला गया। उस दौरान वह जीवित थी। जिसके बाद वे उसे झोझू कलां के सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद दादरी सिविल अस्पताल रेफर किया गया लेकिन उसने दादरी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
10 दिन से मायके में रह रही थी
रूदड़ौल निवासी ताजबीर ने बताया कि उसकी बेटी लक्ष्मी का पति बीते 16 जून को लक्ष्मी की छोटी बहन 22 वर्षीय किस्तू को भगा ले गया। जिसके बाद वह बीते करीब दस दिन से मायके में रह रही थी और आज सुबह उसने यह कदम उठा लिया है।
दोनों पक्षों को बहल पुलिस थाने में बुलाया था
मृतका के पिता ने बताया कि लक्ष्मी का ससुराल सलेमपुर बहल पुलिस थाना के अंतर्गत आता है। उसने पति द्वारा मारपीट करने व परेशान करने को लेकर शिकायत दी थी। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को आज बहल पुलिस थाने बुलाया गया था। उसका आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग समझौते के लिए परेशान कर रहे थे जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
तीन बच्चों की मां थी मृतका
मृतका लक्ष्मी के तीन बच्चें हैं जो अपनी मां के साथ ननिहाल ही आए हुए थे। सुबह जब वह उठकर घर से गई तो उसकी सात वर्षीय बेटी चंचल जाग गई थी लेकिन उसने कहा कि मैं जल्दी आ रही हूं किसी को कुछ बताना नहीं। वहीं इस दौरान उसका 5 वर्षीय बेटा कालू व 3 साल का बेटा विनय भी वहीं सो रहे थे।
चार पर केस दर्ज
पोस्टमॉर्टम के लिए झोझू कलां पुलिस थाना से चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहंचे जांच अधिकारी एएसआई सुनिल कुमार ने बताया कि मृतका लक्ष्मी के पिता की शिकायत पर मृतका के पति कुलदीप, छोटी बहन किस्तू, ससुर अजीत और सास बबीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दादरी में साली को भगा ले गया भिवानी निवासी जीजा:पत्नी ने कुएं में कूदकर दी जान , तीन बच्चों की मां थी मृतका
1