चरखी दादरी में बीते शनिवार को वाल्मीकि बस्ती के समीप दो पक्षों में खूनी संघर्ष में कबीर नगर निवासी साहिल की मौत के मामले में सीआईए स्टाफ टीम ने मुख्य आरोपी बालकिशन उर्फ बाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। शनिवार को हुआ था झगड़ा
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दादरी शहर के वार्ड निवासी साहिल लडाई झगड़ा मे लगी चोटों के कारण सामान्य अस्पताल चरखी दादरी में दाखिल होने बारे पुलिस को सुचना मिली थी। सुचना के मुताबिक पुलिस ने सामान्य अस्पताल पहुंचकर घायल का रुक्का प्राप्त किया । घायल साहिल पीजीआई रोहतक रेफर होना पाया गया । पीजीआई रोहतक से सुचना मिली कि घायल साहिल की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है । मृतक साहिल की मां कर्मा निवासी कबीर नगर ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे साहिल की राहुल झज्जरी, अंकित व काके निवासी बाल्मिीकी बस्ती दादरी के साथ अच्छी दोस्ती है । जो बाल्मीकी बस्ती मे विशाल उर्फ गप्चु व नीरज के साथ उसके बेटे साहिल व उसके दोस्तों की काफी बार कहा सुनी हो चुकी है । दोनों पक्षों के लड़कों की आपस मे कई दिनों से रंजिश चल रही है । विशाल उर्फ गप्चु व उसके साथी नीरज ने बाल्मीकी बस्ती मे एक गिरोह बना रखा है जो आये दिन बस्ती मे किसी न किसी के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते है व काफी दिनों से उसके बेटे साहिल को भी मारने की फिराक में थे। सड़क किनारे किया था हमला शनिवार को शाम साहिल व उसके साथ उसका साथी अंकित उर्फ चोटी वाला, हर्षु व सोमबीर निवासी कबीर नगर अपनी मोटरसाईकलों पर अपने किसी कार्य के लिये नई सब्जी मंडी मे गये थे । जब वे वाल्मीकि बस्ती दादरी के अम्बेडकर गेट के पास पहुंचें तो वहां पर नीरज निवासी वाल्मिकी बस्ती ने अपनी गाडी आई-10 से साहिल की मोटरसाईकल में टक्कर मार दी । साहिल व अंकित मोटरसाईकल से गिर गये तो मौका पर नीरज का सगा भाई सुरेन्द्र व उसके लड़के नोनू व काके , नीरज का पिता बालकिशन उर्फ बाला व नीरज का साथी विशाल उर्फ गप्चु, साहिल उर्फ टिंडा अपने अपने हाथों मे डंडे व डंडे के आगे लोहे की कील वाले नुकीले हथियार लेकर मौका पर आ गये और आते ही उन्होंने साहिल को मारना पीटना शुरू कर दिय़ा । यह देखकर साहिल का दोस्त अंकित उर्फ चोटी आला मौका से भाग गया और वह भागकर अपने दोस्त राहुल झज्जरी निवासी बाल्मिीकी बस्ती के पास चला गया । जब तक ये लोग उसके बेटे साहिल को लाठी डंडों से पीटते रहे । कुछ देर बाद राहुल उर्फ झज्जरी व अंकित चोटी आला व विशाल उर्फ नंदू राहुल झज्जरी की गाडी स्विफट में बैठकर वहां पहुंचे । वहां पहुंचते ही राहुल झज्जरी की गाड़ी असंतुलित होकर मौके पर पलट गयी तो नीरज, सुरेन्द्र, नोनी व काके, बालकिशन उर्फ बाला व उनके अन्य साथियों ने राहुल झज्जरी की गाड़ी पर लाठी डंडे व पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और गाडी मे राहुल, विशाल उर्फ नंदू व अंकित चोटी वाला को बाहर नही निकलने दिया । दो आरोपी पहले किए जा चुके गिरफ्तार वहीं मौके पर किसी लड़के ने गोली चलाई थी । ज्यादा चोटें लगने के कारण उसके बेटे की मौत हो गई । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । वारदात के मुख्य आरोपी नीरज व सुरेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । अब सीआईए स्टाफ ने तीसरा मुख्य आरोपी बालकिशन उर्फ बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया है । आज आरोपी बालकिशन को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दादरी में साहिल हत्याकांड का तीसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार:सड़क किनारे पुलिस के सामने डंडों से की थी पिटाई, डंडा बरामद
1