चरखी दादरी जिले में आगामी 24 जुलाई को हरियाणा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। बाढड़ा विधानसभा में होने वाली इस रैली को लेकर स्थानीय विधायक उमेद सिंह पातुवास लगातार बैठकें कर रहे हैं। वहीं किसान संगठनों ने लंबित मांगें पूरी नहीं होने पर काले झंडे दिखाकर विरोध की चेतावनी दे डाली है। 24 जुलाई को दादरी में है सीएम की रैली
बता दे कि आगामी 24 जुलाई को झोझू कलां में सीएम नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रैली है। रैली का दिन निर्धारित होने के बाद से बाढड़ा विधायक सक्रिय होकर तैयारियों में जुट गए हैं और लगातार बैठकें कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने पहले जहां बाढड़ा बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय में बाढड़ा खंड के सरपंचों के साथ बैठक की वहीं दोपहर बाद झोझू कलां पहुंचकर वहां पर खंड के सरपंचों के साथ बैठक की। सरपंचों के साथ विधायक की बैठकों का दौर आज भी जारी रहेगा। रविवार को वो अपने पातुवास फार्म हाउस पर दादरी खंड के सरपंचों के साथ बैठक कर रैली के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। किसान संगठनों ने दी विरोध की चेतावनी
एक और रैली का दिन निर्धारित होने के बाद विधायक इसके सफल आयोजन को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। वहीं दूसरी और किसान संगठन लंबित मांगों को लेकर सीएम का विरोध करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन और अखिल भारतीय किसान सभा ने संयुक्त बैठक कर सीएम को काले झंडे दिखाने का ऐलान भी कर डाला। वहीं आगामी रणनीति के लिए भाकियू 14 जुलाई को दोबारा से बैठक कर चर्चा करेगी। 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलेगा
किसानों को ओलावृष्टि हुए नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर एमएसपी गांरटी कानून मोर्चा प्रदेश संयोजक जगबीर घसौला की अगुआई में किसानों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दादरी आगमन पर सीएम से मिलकर मुआवजा देने की मांग उठाएगा। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि प्रतिनिधिमंडल को सीएम से मिलने दिया जाएगा या नहीं।
दादरी में सीएम रैली को लेकर तैयारियां तेज:विधायक लगातार कर रहें बैठकें, किसानों संगठनों ने दे विरोध की चेतावनी
1