चरखी दादरी जिले के पिचौपा खुर्द व कुब्जा नगर के बीच पुलिस ने नाकाबंदी कर सोनीपत के नशा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से 484 ग्राम चरस बरामद कर उसके खिलाफ बाढड़ा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। कार में लेकर जा रहा था नशीला पदार्थ पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनीपत जिला निवासी एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है और स्विफ्ट कार में नशीला पदार्थ लेकर पिचौपा खुर्द होते हुए कुब्जा नगर जाएगा। पुलिस ने सूचना के आधार पर पिचौपा खुर्द-कुब्जा नगर के बीच सड़कमार्ग पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद वहां पर कार पहुंची तो पुलिस ने उसे रुकवा लिया। बाद में राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर नियमानुसार तलाशी ली। 484 ग्राम चरस बरामद इस दौरान कार ड्राइवर की जेब से पुलिस को 484 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उससे नशीला पदार्थ बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के तिहाडा खुर्द निवासी दलबीर के रूप में हुई है।
दादरी में सोनीपत का नशा तस्कर गिरफ्तार:कार में ले जा रहा था 484 ग्राम चरस,नाकाबंदी कर पकड़ा
8