चरखी दादरी जिले में बीती देर रात भारी तुफानी तेज बारिश हुई है। जिले में 100 एमएम से अधिक बारिश होने के कारण सड़कमार्गों,सरकारी कार्यालयों व लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जिससे लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। वहीं कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के पोल गिरने से यातायात व बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हुई। दादरी शहर में डीसी निवास स्थान के बाहर इस सीजन दूसरी बार भारी जलभराव हुआ है। वहीं तुफानी बारिश से खेतों में जलभराव होने से फसलों में नुकसान होने की आशंका है। 100 एमएम से अधिक बारिश
बता दे कि चरखी दादरी जिले में इस मानसून सीजन की सबसे अधिक बारिश हुई है। जिले में 100 एमएम से अधिक बारिश होने के कारण खेत, गलियां, सड़कमार्ग सब लबालब नजर आ रहे हैं। भारी बारिश से लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। चरखी दादरी में रोहतक रोड़ स्थित डीसी निवास स्थान, लोहारू रोड़, लोहारू चौक, नगर परिषद कार्यालय, रोडवेज वर्कशॉप आदि स्थानों पर भारी जलभराव है। जलभराव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जिससे लोगों में रोष बना हुआ है। स्थानीय निवासी प्रदीप, महबूब आदि ने कहा कि विधायक व प्रशासन पानी निकासी के दावे कर रहे हैं लेकिन पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे वे बारिश होते ही परेशानियां झेलते हैं। पेड़ व बिजली के पोल गिरे
बाढड़ा क्षेत्र में करीब 60 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से आए तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के पोल भी गिरे हैं। बिजली के पोल गिरने से जहां बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है वहीं सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। भारी बारिश के कारण गांव बेरला में किसान का बोरवेल भी धंस गया जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है। वहीं पिचौपा में माइनर टूटने से फासले जलमग्न हो गई हैं।
दादरी में हुई तुफानी भारी बारिश से जलभराव:डीसी निवास सहित कार्यालयों व घरों में घुसा पानी, पेड़ व बिजली के पोल गिरे
3