हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा एचटेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए चरखी दादी जिला के 14 स्कूलों में 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां तीन शिफ्टों में 10 हजार 192 परीक्षार्थी पहुंचेंगे। आज पहले दिन सांयकालीन शिफ्ट में ही पेपर होगा जबकि कल वीरवार को दोनों शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगी। दादरी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर डीसी ने धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं नकल रहित व पारदर्शी परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
10192 अभ्यार्थियों देंगे परीक्षा
चरखी दादरी जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर दोनों दिनों के दौरान तीन सत्रों में कुल 10 हजार 192 अभ्यर्थी एचटेट परीक्षा देंगे। पहले दिन 30 जुलाई को केवल सांय के सत्र में परीक्षा होगी और इसके लिए कुल 3 हजार 22 अभ्यर्थी आएंगे। इसी प्रकार 31 जुलाई को सुबह के सत्र में 5 हजार 201 और शाम के सत्र में 1 हजार 969 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पहुंचेंगे।
इन स्थानों पर बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
एचटेट परीक्षा को लेकर दादरी के 14 शिक्षण संस्थानों में कुल 17 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें आर्दश पब्लिक स्कूल, एपीजे सरस्वती पीजी कालेज, आर्यन मॉडल स्कूल, सीबीएस मैमोरियल स्कूल मौड़ी, गीतांजली स्कूल, ग्रीन मिडोज स्कूल, केएन स्कूल, परसराम हेत राम स्कूल, आरईडी स्कूल, मॉडल संस्कृति स्कूल और पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक-एक सेंटर बनाया गया है। बेस मॉडल स्कूल, जनता कालेज और आरपीएस स्कूल में दो- दो सेंटर बनाए गए हैं। धारा 163 लागू
जिलाधीश मुनीश शर्मा ने जिला में होने वाली एचटेट परीक्षा केन्द्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के तहत स्ट्रॉन्ग रूम तथा परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में अनधिकृत व्यक्तियों की उपस्थिति, हथियार आदि वस्तुएं लेकर चलना आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ साथ परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में फोटोकॉपी मशीन, प्रिंटर या कोई अन्य नकल उपकरणों का संचालन पर पूर्णत रोक रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 व अन्य अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला के सभी कोचिंग सेटर रहेंगे बंद
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिला के राजस्व क्षेत्र में सभी कोचिंग सेंटर भी रहेंगे। इस दौरान कोचिंग सेंटर पर किसी भी प्रकार गतिविधि नहीं की जा सकेगी। जिलाधीश ने पुलिस अधीक्षक, उप मंडलाधीश, सेंटर अधीक्षक, फ्लाइंग स्कवायर्ड, ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस करेगी गश्त
दादरी डीएसपी हैडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि परीक्षा के नकल रहित व पारदर्शी आयोजन के लिए पुलिस कर्मचारियों की परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पीसीआर, राइडर आदि लगातार गश्त करेंगी।
दादरी में 10192 अभ्यर्थी देंगे एचटेट परीक्षा:बनाए गए 17 परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू, कोचिंग सैंटर रहेंगे बंद
2
previous post