दादरी में 17 परीक्षा केंद्रों पर आज सीईटी परीक्षा:6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट संभालेंगे व्यवस्था, पुलिस रहेगी तैनात

by Carbonmedia
()

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज व कल आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए दादरी जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के शांतिपूर्वक व पारदर्शी आयोजन के लिए 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। वहीं विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 5 शटल रूट बनाए गए हैं। वहीं जिले से महेंद्रगढ़ व नारनौल परीक्षा देने जाने वालों के लिए पर्याप्त बसो की व्यवस्था की गई है जो निर्धारित पांच स्थानों से चलेंगी।
5 शटल रूट बनाए
बता दे कि उपायुक्त के आदेशों के अनुसार दूसरे स्थानों से दादरी जिला में परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए शटल बस सेवा के 5 रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। सभी बसें पहले नई अनाज मंडी परिसर में पहुंचेगी और वहां से अलग अलग रूटों पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों तक शटल बस सेवा के जरिए परीक्षार्थियों को पहुंचाया जाएगा। पहले रूट के तहत नई अनाज मंडी से महेंद्रगढ़ चौक लोहारू चौक से एससीआर स्कूल चरखी, ग्रीन मिडोज स्कूल व आरईडी स्कूल तक सेवा मिलेगी। इसी प्रकार दूसरे रूट के तहत नई अनाज मंडी से महेंद्रगढ़ चौक से कलियाणा रोड पर बेस मॉडल स्कूल व गीता निकेतन स्कूल, तीसरे रूट के तहत नई अनाज मंडी से महेंद्रगढ़ चौक उत्सव गार्डन नया बाई पास से आर्यन मॉडल स्कूल व केएन स्कूल, चौथे रूट पर नई अनाज मंडी महेंद्रगढ़ चुंगी कबाड़ी मार्केट काठ मंडी से पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और वैश्य स्कूल गर्ल्स व ब्वॉयज और पांचवे रूट के तहत नई अनाज मेडी से कॉलेज रोड पर एपीजे कालेज, डीआरके स्कूल व जनता कालेज तक परीक्षार्थियों को पहुंचाया जाएगा। 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट संभालेंगे जिम्मेदारी
सीईटी परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर उपायुक्त ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जो सीईटी परीक्षा की कमान संभालेंगे। इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों का संयुक्त उड़नदस्ता दल गठित किए हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार डीआरके आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, जनता विद्या मंदिर गणपत राय राशिवासिया कॉलेज, एपीजे महिला कॉलेज, कॉलेज रोड़ चरखी दादरी में बनाए गए परीक्षा केंद्र के लिए पंचायत विभाग बाढड़ा के बीडीपीओ मनोज कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से एससीआर स्कूल, आरईडी स्कूल, ग्रीन मिडोज सीनियर सेकेंडरी स्कूल चरखी, नेशनल हाईवे 148 बी भिवानी रोड के लिए सिंचाई विभाग मैकेनिकल दादरी के कार्यकारी अभियन्ता वेदपाल सांगवान, वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैश्य महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक पुरानी अनाज मंडी रोड के लिए सिंचाई विभाग लोहारू वाटर सप्लाई दादरी के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र सांगवान, पीएम श्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, के लिए जन स्वास्थ्य विभाग चरखी दादरी के कार्यकारी अभियंता सोहनलाल, गीतांजलि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बेस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलियाणा रोड़ चरखी दादरी के लिए पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, इसी प्रकार से केएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्यन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घिकाड़ा रोड चरखी दादरी के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गुरचरण सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
धारा 163 लागू
जिलाधीश द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा के आदेश किए जा चुके हैं। आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रो की 200 मीटर की परिधि में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा 200 मीटर परिधि में कोई भी व्यक्ति तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जाली, चाकू और अन्य हथियार जैसे अपराध के हथियार लेकर नहीं चल सकेगा। साथ ही परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में स्थित जेरोक्स,फोटोस्टेट की दुकानों, डुप्लिकेटिंग सुविधा,साइबर कैफे और प्रसारण गतिविधि के संचालन पर भी रोक रहेगी। हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क
प्रशासन की ओर परीक्षा को देखते हुए तीन हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। अगर किसी परीक्षार्थी को कोई सूचना अथवा जानकारी चाहिए तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है। हेल्पलाइन नंबर 01250-220144, 01250-295554 व 01250-222600 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
पुलिसकर्मियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिसकर्मी केवल परीक्षा केंद्र की बाहरी परिधि में कानून एवं व्यवस्था संभालेंगे।
दादरी से जाने और दूसरे स्थान से आने वालों के लिए फ्री बस सेवा
उपायुक्त ने कहा कि जिला में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है दूसरे जिलों से आने वाली सभी बसें नई अनाज मंडी परिसर में पहुंचेगी और वहां से शटल बस सर्विस के माध्यम से परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा।
ये रहेंगे नारनौल के लिए रूट
उन्होंने बताया कि दादरी से नारनौल और महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्रों पर जाने वाले परीक्षार्थियों को लेकर जाने वाली बसों के लिए भी रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार रूट 1 नारनौल-कोरियावास रोड संस्कार भारती पब्लिक स्कूल, रूट 2 कोरियावास, नारनौल-महेन्द्रगढ़ रोड सूरज स्कूल लहरोदा, रूट 3 नारनौल-कुलताजपुर रोड भारती पब्लिक स्कूल, कुलताजपुर रोड नारनौल एमएलएस डीएवी पब्लिक स्कूल कुलताजपुर रोड नारनौल, ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल कुलताजपुर रोड नारनौल,रूट 4 नारनौल-रेवाड़ी मार्ग सैनी सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी रोड नियर बस स्टैंड नारनौल, यदुवंशी शिक्षा निकेतन पटीकरा रेवाड़ी रोड गांव पटीकरा, एसवीएन सेकेंडरी स्कूल नीरपुर नारनौल, आरपीएस पब्लिक स्कूल सुराना, रूट 5 नारनौल-हुड्डा सेक्टर 1 सीएल पब्लिक स्कूल हुड्डा सेक्टर 1 नारनौल, रूट 6 नारनौल शहर-1 राजकीय महिला महाविद्यालय बहरोड रोड नारनौल, पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहरोड रोड नारनौल, यूरेका पब्लिक स्कूल नियर कडियावाला हनुमान मंदिर बहरोड रोड नारनौल, रूट 7 नारनौल शहर-2 राजकीय महाविद्यालय रेलवे रोड नियर हेड पोस्ट ऑफिस नारनौल, रूट 8 नारनौल शहर-3 बाबा खेतानाथ बहुतकनीकी संस्थान पुरानी मंडी नारनौल जयपुर हाईवे, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नियर मेहता चौक नारनौल।
ये रहेंगे महेंद्रगढ़ के लिए रूट
इसी प्रकार महेंद्रगढ़ शटल सेवा के रूट 1 महेंद्रगढ़-कनीना रोड टैगोर पब्लिक स्कूल नियर कैनाल रेस्ट हाउस महेंद्रगढ़, रूट 2 महेंद्रगढ़-अटेली रोड कपिल विद्या मंदिर देवनगर चामधेड़ा रोड महेंद्रगढ़, मार्डन पब्लिक स्कूल देवनगर चामधेड़ा रोड महेंद्रगढ़, रूट 3 महेंद्रगढ़-कुहरावटा रोड श्री कृष्णा सेकेंडरी स्कूल कुहरावटा रोड महेंद्रगढ़, रूट 4 महेंद्रगढ़-बुचोली रोड सूरज स्कूल बुचोली रोड महेंद्रगढ़, सूरज पीजी डिग्री कॉलेज बुचोली रोड महेंद्रगढ़, रूट 5 महेंद्रगढ़-डुलाना रोड सरबती सेकेंडरी स्कूल गौशाला रोड महेंद्रगढ़,हैप्पी एवरग्रीन स्कूल डुलाना रोड महेंद्रगढ़, रूट 6 महेंद्रगढ़-दादरी मार्ग संस्कार भारती डिग्री कॉलेज फॉर वुमेन पाली महेंद्रगढ़, केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली महेंद्रगढ़, रूट 7 महेंद्रगढ़-सतनाली मार्ग आरपीएस कालेज ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी बलाना सतनाली रोड महेंद्रगढ़, राव प्रहलाद सिंह स्कूल सतनाली रोड खातोद महेंद्रगढ़, गुरु कॉलेज ऑफ एजुकेशन खायरा महेंद्रगढ़, विजय इंटरनेशनल स्कूल सतनाली रोड बलाना महेंद्रगढ़ निर्धारित किए गए हैं।
5 स्थानों से चलेंगी बसें
जिले में पहले चार स्थान निर्धारित किए गए थे लेकिन अब 5 स्थानों से बसें भेजने का निर्णय लिया है ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं बाहर से दादरी परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा से पहले आने-जाने संबंधी किसी भी प्रकार की शंका को दूर करने व दूसरी सहायता के लिए दादरी बस स्टैंड पर हैल्प डेस्क बनाया गया है वहीं हैल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।
करीब 400 बसें प्रतिदिन चलेंगी
दादरी जीएम नवीन शर्मा ने बताया कि चरखी दादरी में सीईटी के लिए करीब 400 बसें प्रतिदिन चलेंगी। जिले में 300 स्कूल बसें, 80 हरियाणा रोडवेज और 14 सहकारी समिति की बसें विद्यार्थियों को महेंद्रगढ़ व नारनौल सेंटरों तक पहुंचाएंगी। हरियाणा रोड़वेज की बसे 6-6 फेरे लगाएंगी और महेंद्रगढ़ व नारनौल ने बनाए गए निर्धारित स्थानों पर अभ्यर्थियों को उतारेंगी और वहीं से वापिस लेकर आएंगी। जिले से प्रति शिफ्ट करीब 200 बसें चलेंगी वहीं 40 बसें शटल सर्विस के लिए होंगी जो नई अनाज मंडी से परीक्षा केंद्रों तक बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को पहुंचाएंगी। इन स्थानों से चलेंगी बसें
चरखी दादरी में पहले दादरी,बाढड़ा, झोझू कलां,और कादमा ये 4 स्थान निर्धारित किए गए थे लेकिन अब इसमें बौंद कलां को और जोड़ा गया है। जिसके तहत अब जिले में 5 स्थानों से बसें चलेंगी। जिसके लिए चरखी दादरी नई अनाज मंडी, बौंद कलां का गोगा वाला मंदिर व बाढड़ा, झोझू कलां और कादमा के बस स्टैंड निर्धारित किए गए हैं इन स्थानों से 26 व 27 को बसें चलेंगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थानों आकर ही बस पकड़नी होंगी।
सुबह साढ़े 5 बजें शुरू होंगी बसें
पहली शिफ्ट के लिए बसें सुबह 5 बजकर 30 मिनट से व दूसरी शिफ्ट के लिए 9 बजकर 30 मिनट से बसें चलनी शुरू होंगी। जबकि बौंद कलां से दूरी अधिक होने के कारण वहां से आधा घंटा बसें पहले 5 बजे और 9 बजे से बसे निकलेंगी। दोनों शिफ्टों के लिए बाढड़ा से 90, झोझू कलां से 50, कादमा से 25, बौंद कलां से 70 व दादरी से 165 बसें जाएंगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment