चरखी दादरी जिले में सीएम की 24 जुलाई को धन्यवाद रैली है। डिनर डिप्लोमेसी के बाद सीएम नायब सिंह सैनी का दादरी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस रैली को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास आज विधानसभा के दो खंडों में पहुंचकर सरपंचों के साथ बैठक करेंगे। राव इंद्रजीत के डिनर में शामिल हुए थे स्थानीय विधायक
बता दे कि हाल ही में राव इंद्रजीत ने विधायकों को डिनर दिया था। इस डिनर में चरखी दादरी जिले के दादरी विधायक सुनिल सांगवान और बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास भी शामिल थे। डिनर डिप्लोमेसी का मुद्दा प्रदेशभर में छाया था और राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई। बाद में डिनर में शामिल होने वाले अधिकांश विधायक चंडीगढ़ में सीएम से भी मिले थे।
दादरी दौरा अहम
डिनर डिप्लोमेसी के बाद सीएम का दादरी दौरान काफी अहम माना जा रहा है। राव इंद्रजीत के डिनर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चर्चाएं सामने आ रही थी कि डिनर में शामिल होने वाले विधायकों की सीएम से दूरियां बढेंगी। लेकिन दादरी में सीएम का दौरा काफी हद तक इन चर्चाओं पर विराम लगाने का काम करेगा। बाढड़ा विधायक आज सरपंचों से करेंगे बैठक
बाढड़ा विधायक ने सीएम की धन्यवाद रैली की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से शेयर करते जानकारी दी है हालांकि कार्यक्रम स्थल अभी नहीं बताया गया है। साथ ही उन्होंने आज शनिवार को अपने विधानसभा के बाढड़ा व झोझू खंडों में सरपंचों की बैठक बुलाई है। जिसमें रैली की रूपरेखा तैयार करने के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करवाने की बात कही है। विधायक आज 11 बजे बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय में बाढड़ा खंड के सरपंचों के साथ बैठक करेंगे उसके बाद 3 बजे झोझू बीडीपीओ कार्यालय में झोझू खंड के सरपंचों के साथ बैठक करेंगे।
दादरी में 24 जुलाई को सीएम करेंगे धन्यवाद रैली:डिनर डिप्लोमेसी के बाद अहम है मुख्यमंत्री दौरा,विधायक आज सरपंचों से करेंगे बैठक
4