चरखी दादरी जिले के गांव रानीला में लगातार हो रही चोरियों के मध्य नजर दिन-रात दिये जा रहे टिकरी पहरा के दौरान ग्रामीणों ने कार सवार चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद डायल 112 व बौंद कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने उक्त लोगों को पुलिस के हवाले करते हुए सामान बेचने के बहाने दिन में रेकी कर रात को चोरी करने के आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस ने गाड़ी सहित संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। रानीला के कई घरों में हो चुकी चोरी
बता दें कि गांव रानीला में पिछले 10 दिन के दौरान चोरों द्वारा आधा दर्जन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नकदी व गहने चुरा ले गए। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दिन-रात टिकरी पहरा देना शुरू कर दिया। बीती रात को कई स्थानों पर चोर आने की सूचना पर ग्रामीणों ने बाइकों के साथ इधर-उधर तलाश की। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर किया पुलिस के हवाले ग्रामीणों ने पिलाना रोड से गांव में यूपी नंबरों की एक कार में सवार चार संदिग्ध युवकों को काबू किया इस दौरान वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। पूछताछ के दौरान कोई ठोस जवाब नहीं देने पर सरंपच व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर डायल 112 व बाद में बौंद कलां थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने चारों संदिग्ध युवकों को कार सहित पुलिस के हवाले कर दिया। दिन में रेकी कर रात में चोरी करने का आरोप
गांव के सरपंच संजीव व बीडीसी हरीश ने बताया कि लगातार चोरियां हो रही हैं। पकड़े गए चारों संदिग्ध युवक दिन में रेकी कर रात को चोरी को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों से अलग-अलग ग्रामीणों ने पूछताछ की तो वे कोई कलानौर से आने की तो कोई भिवानी से आने की बात कह रहा है और संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि ये लोग दिन में रेकी कर रात को चोरी करते हैं। ये लोग गैस-चुल्हा ठीक करने के बहाने आए हैं लेकिन इनके पास नाममात्र का थोड़ा सा सामान है।
पूछताछ के लिए पुलिस ले गई पुलिस थाने
बौंद कलां थाना एसएचओ राजकुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे है। संदिग्ध लोगों को पुलिस थाने लेजाकर पूछताछ की जाएगी।
दादरी में 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ा:ग्रामीणों ने कहा- दिन में रेकी कर रात को करते चोरी,पुलिस के किया हवाले
3