स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, समग्र और गुणवत्तापूर्ण बनाना है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा चरखी दादरी जिले में 5 नए उप-स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शिलान्यास किया गया। इन भवनों का निर्माण 3 करोड़ 14 लाख की लागत से किया जाएगा। इन गांवों में बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र
ये भवन चरखी दादरी जिले के भांडवा, चिड़िया, खेड़ी बुरा, कलियाना और चंदेनी गांवों में स्थापित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि “स्वस्थ गांव, सशक्त समाज” अभियान के अंतर्गत शुरू की गई यह महत्वाकांक्षी परियोजना ग्रामीणों को अपने ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। ये सुविधाएं मिलेंगी
उन्होंने कहा कि इन उप-स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, निशुल्क जांच व दवाइयों की सुविधा, आकस्मिक प्राथमिक उपचार और रेफरल सेवाएं जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे बीमारियों की समय रहते पहचान और रोकथाम संभव होगी तथा बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को विशेष देखभाल मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना नैतिक व प्रशासनिक जिम्मेदारी
आरती सिंह राव ने कहा की गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी नैतिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी है। इन केंद्रों से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। यह पहल केवल स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार तक सीमित नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि कलियाना और चंदेनी गांवों में पुराने भवनों की जगह नए भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। शेष तीन भवनों का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
दादरी में 5 उप स्वास्थ्य केंद्र होंगे स्थापित:स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा-3.14 करोड़ से होगा निर्माण
4