चरखी दादरी जिले के बौंद कलां शराब ठेका के सामने से गाड़ी टाटा 407 चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यूपी निवासी आरोपी से गाड़ी बरामद कर उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। करीब 7 माह पहले की थी चोरी
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को भिवानी जिले के मानहेरू निवासी दुष्यंत ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया था कि वह अपनी गाडी टाटा 407 को शराब ठेका बौंद कला के सामने रात को करीब 11.30 बजे खड़ी करके शराब ठेका बौंद कलां के अन्दर चला गया । जब वह रात के करीब 2 बजे शराब ठेका से बाहर आया गाड़ी गायब मिली । शराब ठेका के कैमरे चैक किये तो देखा कि एक पिकअप गाडी उसकी गाडी के साइड में खड़ी थी, उसके पास खड़ा अनजान व्यक्ति उसकी गाड़ी को ले जाता दिखाई दिया । शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की गई गाड़ी की तलाश शुरू की । चोरी की गई गाड़ी बरामद
मामले में बौंदकलां थाना पुलिस ने गाड़ी को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के वगैरा निवासी अरसद उर्फ मास्टर के रूप में हुई । पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया । पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
दादरी से गाड़ी चोरी करने वाला यूपी का चोर पकड़ा:शराब ठेके के सामने से चुराई थी टाटा 407, न्यायिक हिरासत में भेजा
5