चरखी दादरी जिले के गांव छपार से 20 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश कर ली लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर उसकी तलाश करने की गुहार लगाई है। तीन दिन से सुराग नहीं
पुलिस को दी शिकायत में छपार निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके दो बेटियां व एक बेटा है। उसकी बेटी पल्लवी 12 जून को बिना बताए घर से कही चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर जान-पहचान की जगह व दूसरे स्थानों पर उसकी तलाश कर ली लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। व्यक्ति ने सदर पुलिस थाना में शिकायत देकर उसकी बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 7 माह पहले हुई थी शादी
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी नवंबर 2024 में राजस्थान के भादरा निवासी युवक के साथ हुई थी। उसकी बेटी बीमार होने के कारण 7 अप्रैल को ससुराल वाले उसे मायके छोड़ गए थे। जहां से वह 12 जून को बिना बताए कहीं चली गई।
दादरी से 20 वर्षीय महिला लापता:7 माह पहले राजस्थान में हुई थी शादी, दो माह से थी मायके में
7